/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/1002709633-2025-08-30-23-40-17.jpg)
रामपुर विकास भवन में बैठक लेते मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. नन्द किशोर कलाल । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में श्रम बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण श्रमिकों के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये और सभी निर्माण श्रमिकों को योजना में आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी उपलब्ध कराई। अधिष्ठान पंजीयन पर चर्चा के दौरान उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण उनके विभागों के अधीन चल रहे हैं, उनके हर कार्य का पंजीयन कराया जाए। विशेष रूप से जिला पंचायत द्वारा जो ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसायिक एवं निजी निर्माणों के नक्शे पास कराये जा रहे हैं, उनका पंजीयन कराया जाए और उनसे उपकर की वसूली भी नक्शे पास करते समय ही जमा करा ली जाए, जिससे श्रमिकों के हितार्थ धनराशि का उपयोग यूपीडब्ल्यूबीओसी बोर्ड द्वारा किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नगर पालिकों, नगर पंचायतों से यह अपेक्षा की है कि जो भी नक्शे आदि उनके द्वारा पास किए जा रहे है, उनमें भी अधिष्ठान पंजीयन एवं लेबर सेस की कटौती का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए। बैठक सहायक श्रमायुक्त, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता सार्वजानिक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड), अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्ता सेवा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रामपुर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें--
Rampur News: जिला अस्पताल में दो दिन से ठप पड़ी है अल्ट्रासाउंड सुविधा
Rampur News: एक साल कार्यकाल बढ़ने पर मंडलायुक्त को सिख समाज ने किया सम्मानित
Rampur News: हाईकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर एकजुट हुए अधिवक्ता