/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/1002709623-2025-08-30-23-34-24.jpg)
जिला अस्पताल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा दो दिन से ठप पड़ी हुई है। अल्ट्रासाउंड मशीन का मानीटर खराब होने की वजह से यहां लोगों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। शनिवार को यहां पर 40 से अधिक लोग अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचे, उनको महिला अस्पताल भेजा गया।
जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड सेवा का हाल अच्छा नहीं है। यहां आए दिन अल्ट्रासाउंड मशीन में तकनीकी समस्या पैदा होती है। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। बुधवार को अल्ट्रासाउंड मशीन बंद पड़ी है। बताया जाता है कि मशीन का मानीटर खराब हो गया है और कुछ पार्ट्स भी नए आने हैं जिनको मेरठ से मंगाया गया है। इसीलिए दो दिन से यहां से मरीजों के अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। शनिवार को अस्पताल में पेट से जुड़ी समस्याओं के करीब 40 मरीज अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पहुंचे थे। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन बंद होने की वजह से रेडियोलाजिस्ट ने उनको महिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भेज दिया। जहां पर पहले से महिलाओं की काफी संख्या थी।
बोले सीएमएस-
जिला अस्पताल के सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना का कहना है कि अभी उन्होंने यहां आकर कार्यभार संभाला है। अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। अल्ट्रासाउंड मशीन को जल्द ही सही कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें--
Rampur News: एक साल कार्यकाल बढ़ने पर मंडलायुक्त को सिख समाज ने किया सम्मानित
Rampur News: इतिहास से अध्यात्मक तक विकसित होगा महाभारत कालीन पातालेश्वर महादेव भमरौआ शिव मंदिर
Rampur News: हाईकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर एकजुट हुए अधिवक्ता