/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/whatsapp-2025-06-28-17-48-25.jpeg)
आंबेडकर पार्क में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में बोलते महामंत्री चरन सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा की बैठक अंबेडकर पार्क में जिला मंत्री चरन सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ज़िला मंत्री चरन सिंह ने कहा कि कम नामांकन की आड़ में विद्यालयों को बंद किया जाना शिक्षक और छात्र - छात्राओं के पक्ष में नहीं है। गांव और मझरों में स्कूल साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए खोले गए थे अब उन्हें मर्ज के नाम पर बंद करने की योजना बनाई जा रही है।
इस के विरोध के लिए प्रदेश स्तर से प्रदेश भर की प्रत्येक बीआरसी केंद्र पर विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों ग्राम प्रधान विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि 28 जून को पांच सूत्रीय ज्ञापन ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया जाएगा। 30 जून को बीआरसी केंद्रों पर होने वाली बैठक को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा पर चर्चा हुई। बैठक में इंद्रेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, रहमत अली ब्लॉक अध्यक्ष, नरेंद्र सैनी ब्लॉक अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह सरदार जिला संगठन मंत्री ,तरुण उपाध्याय ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रसन्न प्रकाश तहसील प्रभारी, अमितेश झा ब्लॉक कोषाध्यक्ष, रामप्रसाद शिक्षक नेता सलीम अहमद शिक्षक नेता जयपाल सिंह शिक्षक नेता आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: लायन्स क्लब आफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष बने रवींद्र गुप्ता, कार्यकारिणी गठित
Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद