/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/89-2025-08-31-22-04-24.jpeg)
मदरसा फुरकानिया में मुफ्ती महबूब अली के बेटों से मुलाकात करते समाजसेवी मामून शाह, ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काशिफ खां व राजा खां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुस्लिम बहुल्य शहर रामपुर में 65 सालों तक मुफ्ती का दायित्व निभाने वाले मौलाना महबूब अली कादरी वजीही के निधन पर शोक व्यक्त किए जाने का सिलसिला जारी है। तीजे की फातिहा के बाद तमाम अहम शख्सियतों ने मौलाना मरहूम के बेटों से मुलाकाो कर गम का इजहार किया। पालिकाध्यक्ष पति समाजसेवी मामून शाह खां, राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता काशिफ खां और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे माजिद खां उर्फ राजा खां ने जामा मस्जिद और मदरसा फुरक़ानिया में आयोजित महफिले ईसाले सवाब में शिरकत की। इसके बाद अमेरिका से आए उनके बेटे मौलाना डॉ ज़फर अली अंजुम से मुलाकात कर गम का इजहार किया। इसके अलावा दिनभर शोक जताने के लिए देशभर से लोग आते रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हाईकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर एकजुट हुए अधिवक्ता
Rampur News: एक साल कार्यकाल बढ़ने पर मंडलायुक्त को सिख समाज ने किया सम्मानित
Rampur News: जिले में ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित कर तत्काल सुधार कराने के निर्देश