/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/877-2025-08-31-23-01-49.jpeg)
विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर एवं मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में खेल विभाग एवं जिला प्रशासन रामपुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इण्डिया मूवमेंट अभियान के तहत देश के नागरिकों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया।
इसके तहत संडे ऑन सायकिल अभियान की शुरुआत की गई। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर के छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों और नागरिकों को संडे ऑन सायकल अभियान से जोड़ने के लिए अम्बेडकर पार्क से क्रीड़ा अधिकारी के निर्देशन में प्रातः 8 बजे संडे ऑन सायकिल अभियान को शुरु किया गया। जिसमे सभी छात्र छात्राओं और नागरिकों नें अम्बेडकर पार्क से शुरू कर गांधी समाधी होते हुए पुनःअम्बेडकर पार्क तक सायकल चलाकार लोगों को जागरूक किया। जिसमें संतोष कुमार क्रीड़ा अधिकारी ने बताया की सायंकल का दैनिक जीवन में प्रयोग कर सभी नागरिक अपने स्वास्थ को अच्छा कर सकते हैं और पर्यावरण को भी बचाने में योगदान कर सकते हैं।
इस अवसर पर तुषार शर्मा विभाग संयोजक क्रीड़ा भारती, डॉ. अनूप कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन रामपुर, विशाल सक्सेना प्रवक्ता जैन इंटर कॉलेज, फरहत अली खान हॉकी प्रशिक्षक, फहीम प्रशिक्षक खेलो इंडिया, प्रात्येष श्रीवास्तव, हॉकी छात्रावास के खिलाड़ी सहित रामपुर के नागरिकगण आदि नें सायकील चलाकर अभियान को सफल बनाने का कार्य किया और सभी नें नियमित सायकल चलाने की शपथ ली। एक दिन पूर्व विधायक आकाश सक्सेना और जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने खेल दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण किए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/877-2025-08-31-23-10-16.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91 स्थापना दिवस पर नात प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Rampur News: गणपति बप्पा के पंडाल में गूंजे जयकारे, लड्डुुआन को लगो भोग, गूंजा एक दंत दयावंत...