/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/66-2025-07-14-21-50-40.jpeg)
जिला अस्पताल में कांवड़ वार्ड का निरीक्षण करते सीएमएस डा. वर्मा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए 28 बेड का वार्ड का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक बेड पर सारी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। उन्होंने मच्छरदानी युक्त 12 बेड, इमरजेंसी में 6 बेड और डायरिया के लिए 24 बेड आरक्षित किये गए हैं
श्रावण मास को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में कावड़ियों के लिए 28 बेड का वार्ड आरक्षित किया गया है जिनको विषम परिस्थितियों में तत्काल उपचार मुहैया कराया जाएगा साथ ही वार्ड में ड्यूटी के अनुसार पैरामेडिकल संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कावड़ रूट में आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बेड रिजर्व करने के साथ ही यहां स्वास्थ्य टीम तैनात रहेगी।
इस वार्ड में आकस्मिक स्थिति में इलाज की हर संभव सुविधा रहेगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सीएमएस डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक्स-रे, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच कर तुरंत रिपोर्ट दी जाएगी। अस्पताल में 28 बेड का वार्ड आरक्षित कावड़ियों के लिए कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः
एएनए इंजीरियिंग कॉलेज में ऐसी क्या बात हुई...रामपुर के तीन छात्रों को पीटा गया
Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा