Advertisment

Rampur News: आलू को रसायन से नया आलू बनाने की रोकथाम के लिए कोल्ड स्टोरेज पर छापेमारी

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर आगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित' खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने सहायक आयुक्त (खाद्य)11/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
एडिट
WhatsApp Image 2025-09-29 at 11.41.47 AM

मंडी में आलू देखते छापा मार टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर आगामी नवरात्रि व दशहरा पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित' खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने सहायक आयुक्त (खाद्य)11/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

इस विशेष छापामार अभियान में स्टेशन रोड स्थित सीताराम किराना के पुनीत कुमार से साबूदाना पापड़ और बादाम का 01-01 नमूना, मैसर्स सरन सिंह एण्ड सन्स् के जगजीत सिंह से साबूदाना और मूंगफली दाना का 01-01 नमूना लिया गया।  गंगापुर कदीम स्थित मोहम्मद यामीन पुत्र नदी जान से भुना चना और सोनपापड़ी का 01-01 नमूना लिया गया। केमरी स्थित अफसर अली की दुकान से काजू और किशमिश का 01-01 नमूना, नदीम किराना के मोहम्मद रिजवान से किशमिश का 01 नमूना लिया गया। किले के पास स्थित नब्बू अली पुत्र बब्बू अली की दुकान से सरसों का तेल और घी का 01-01 नमूना लिया गया। नसरुल्ला खां बाजार स्थित फूल ताज डेरी के मसूद अहमद से पनीर का 01 नमूना, राशिद खान पुत्र हाफिज अहमद की दुकान से घी का 01 नमूना लिया गया। पुराने आलू को हानिकारक रसायन का प्रयोग कर आलू के छिलको को पतला कर नया आलू बनाने की रोकथाम हेतु जनता कोल्ड स्टोरेज, ज्वाला कोल्ड स्टोरेज, आलू के थोक विक्रेता न्यू हिन्दुस्तान ट्रेडर्स, कदीर एण्ड सन्स् के यहां आलू की जांच की गयी और आलू के 02 सर्विलांस नमूना जांच हेतु लिया गया। इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 13 विधिक नमूनें और 02 सर्विलांस नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे।
सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुख्खा अधिकारीगण रामचन्द्र यादव, मनोज कुमार, राहुल शुक्ला, अशोक कुमार, धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे। 

WhatsApp Image 2025-09-29 at 11.41.46 AM
दुकानों पर खाद्य पदार्थों की जांच करती टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: भाकियू ने धान की खरीदारी को लेकर दिया धरना, किसानों की टोपी पर कटाक्ष करने पर राइस मिलर्स से भिड़े किसान, माफी मांगकर छूटा

Advertisment

Rampur News: एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मंडराय खतरे के काले बादल

Rampur News: इंपैक्ट कालेज के 250 विद्यार्थियों को मिले टैबलेट्स, बच्चों में खुशी की लहर

Rampur News: सैफनी में पशु चराने गए वृद्ध की रामगंगा नदी में डूब कर मौत

Advertisment
Advertisment