/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/122-2025-09-28-08-55-19.jpeg)
संचारी रोग अभियान को लेकर बैठक करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बीआरसी केंद्र शंकरपुर चमरौआ पर विकास खंड के नोडल शिक्षकों का एक अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे दस्तक अभियान के तृतीय चरण से संबंधित संवेदीकरण किया गया।
जिसके अन्तर्गत मुख्य वक्ता डॉक्टर ख़ावर ख़ान ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ ही वेक्टर जनित, जल जनित रोगों, उनके लक्षणों, बचाव के उपायों और उपचार पर तथा हीट वेव के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की । इसके उपरांत मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस, फाइलेरिया, डायरिया, हैजा, टाइफाइड, हैपेटाइटिस, पीलिया, पोलियो आदि रोगों उनके लक्षणों बचाव और उपचार पर वृहद चर्चा की। बताया गया कि बच्चों को फुल आस्तीन शर्ट और फुल लेंथ पेंट का प्रयोग, गर्म व ताज़ा भोजन, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता,का विशेष ध्यान रखें। साथ ही विद्यालय में मुख्य स्थान पर जापानी इंसेफलाइटिस, वेक्टर जनित रोग, जल जनित रोग तथा हीट वेव संबंधी रोगों व लक्षणों एवं बचाव संबंधी प्रचार प्रसार सामग्री का प्रदर्शन अवश्य किया जाए।
खंड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ आदतों को अपनाने हेतु प्रेरित किया जाए एवं उपरोक्त रोगों संबंधी निबंध पोस्टर चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए। मदन लाल वर्मा ने बताया कि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियां जैसे शिक्षक अभिभावक बैठक, विद्यालय प्रबंध समिति बैठक, पुस्तक वितरण एवं अन्य अवसरों पर अभिभावकों को इस विषय में जागरूक किया जाना अनिवार्य है। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने आह्वान किया कि सभी विद्यालय अपने क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान की सफलता हेतु विभिन्न स्तरों पर जागरुकता अभियान चलाते हुए अपना पूर्ण योगदान दें।इस अवसर पर विकास क्षेत्र के समस्त प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कुत्ते, बिल्ली और बंदर के काटने से फैलता हैं रेबीज
Rampur News: श्रद्धा और संस्कृति का संगम: रामलीला महोत्सव ने बांधा दर्शकों का मन