/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/122-2025-09-28-08-44-08.jpeg)
तोपखाना बाजार में मिठाई बांटते वाल्मीकि समाज के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश सरकार ने सात अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती का अवकाश घोषित कर दिया है। तमाम संगठन छुट्टी की मांग उठा रहे थे। रामपुर के संगठनों ने छुट्टी घोषित गोने पर खुशी मनाई और मिठाई बांटीं।
तोप खाना वाल्मीकि बस्ती में उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय की खुशी रही। भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव की छुट्टी घोषित होने को सरकार सही फैसला बताया। बता दें भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस (भीम) के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य जी के आह्वान पर पूरे ही उत्तर प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन किया जा रहे थे जिसको सरकार ने देखते हुए छुट्टी घोषित की है भावाधस भीम सरकार का शुक्रिया अदा करता है और सरकार से अनुरोध करता है की वाल्मीकि समाज की छुट्टी हर वर्ष की घोषित की जाए। इस अवसर पर हनी कटारिया, राहुल सिंह, शरीफ, लाला, महेश, अनिल, अतीक आदि लोग थे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कुत्ते, बिल्ली और बंदर के काटने से फैलता हैं रेबीज
Rampur News: श्रद्धा और संस्कृति का संगम: रामलीला महोत्सव ने बांधा दर्शकों का मन