/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/234-2025-08-19-16-32-18.jpeg)
मंडलीय कुश्ती के लिए चयनित मिलक के दो खिलाजड़ी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामलीला इंटर कॉलेज कोसी मार्ग रामपुर में आयोजित जनपदीय बालिका वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर की पांच बालिकाओं का चयन अंडर- 14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में मण्डल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025-26 के लिए हुआ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/123-2025-08-19-19-10-25.jpeg)
मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 22 अगस्त 2025 को जनपद सम्भल में आयोजित होगी, जिसमें अंडर - 14 बालिका वर्ग के 30 किलोग्राम भार वर्ग में वर्षा 33 kgw पायल 36 kgw में पूजा 39 kgw में अनिशा मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।साथ ही अंडर -17 बालिका वर्ग 36 किलोग्राम भार वर्ग में मीनाक्षी का चयन मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
अंडर -14 बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय नानकार ब्लॉक- मिलक के छात्र सौरभ यादव 45 किलोग्राम भार वर्ग एवं आशीष 39 किलोग्राम भार वर्ग में मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।
प्रतियोगिता स्थल पर जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मिया ,अनीशा लतीफ,गोविन्द नारायण, रहमान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पीटीआई उपस्थित रहे ।
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी जी ने चयनित बालक एवं बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा आशा व्यक्ति की अवश्य ही यह बच्चे प्रदेश/राष्ट्रीय स्तर पर जनपद एवं मंडल का नाम रोशन करेंगे।
ज़िला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मियां ने टीम इंचार्ज शिक्षकों से आह्वान किया कि चयनित प्रतिभागियों का निरंतर अभ्यास जारी रखें तथा पत्राजात एवं समस्त विभागीय औपचारिकताएं समय अंतर्गत पूर्ण कर लें।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हज आवेदकों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के दिशा निर्देश जारी
Rampur News: रामपुर के भाकियू पदाधिकारियों का दल सिसौली में जाकर राकेश टिकैत से मिला
Rampur News: प्लाई बोर्ड पर जीएसटी 5% करने की मांग, आईआईए ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे सुझाव
Rampur News: नेत्र शिविर में सैकड़ों मरीजों का उपचार
Rampur News: शहर में धड़ल्ले से अंधाधुंध हो रही बिजली कटौती, लोगों में रोष
Rampur News: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
Rampur News: भमरौआ शिव मंदिर का होगा कायाकल्प, एक करोड़ से होंगे विकास कार्य