Advertisment

Rampur News: भमरौआ मंदिर में 16वां शिव चालीसा उद्यापन बृहस्पतिवार को

भमरौआ मंदिर में 16वां शिव चालीसा उद्यापन महोत्सव बृहस्तिवार को आयोजित किया जाएगा। इस उद्यापन उत्सव में शाम को कार्यक्रम शुरू होगा और देर रात तक चलेगा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

भमरौआ शिव मंदिर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्राचीन शिव मंदिर श्री पातालेश्वर शिव मंदिर भमरौआ रामपुर में 21 अगस्त  दिन बृहस्पतिवार को शिव चालीसा उद्यापन का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे आरंभ होगा जिसमें बाबा का श्रृंगार व सगाई का तिलक रात्रि 8:00 बजे आरती एवं रूद्र लड्डू भोग रात्रि 9:00 बजे भोजन प्रसाद रात्रि 10:00 बजे बड़े हर्ष और उल्लास के साथ गत वर्षों की भांति मनाया जाएगा।

आयोजन कमेटी के सदस्य अश्वनी त्यागी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में समस्त कार्यक्रम पंडित मुन्ना हरि के सानिध्य में संपन्न होगा। त्यागी ने सभी शिव भक्तों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर भोलेनाथ का अभिषेक कर भगवान शिव शंकर की कृपा की पात्र बनें।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में केजीबीवी नगर की पांच बालिकाएं एवं कंपोजिट विद्यालय नानकार मिलक के दो बालक मण्डल  के लिए चयनित।

Rampur News: हज आवेदकों को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करने के दिशा निर्देश जारी

Advertisment

Rampur News: रामपुर के भाकियू पदाधिकारियों का दल सिसौली में जाकर राकेश टिकैत से मिला

Rampur News: प्लाई बोर्ड पर जीएसटी 5% करने की मांग, आईआईए ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे सुझाव

Rampur News: नेत्र शिविर में सैकड़ों मरीजों का उपचार

Rampur News: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: भमरौआ शिव मंदिर का होगा कायाकल्प, एक करोड़ से होंगे विकास कार्य

Advertisment
Advertisment