रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ के पूर्व प्रदेश सचिव महफूज रहमान खान वार्ड नंबर 13 के सभासद ने पूर्व मंत्री कांग्रेस प्कोप्रदे अध्यक्ष अजय राय को पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस कागजों पर सिमटकर रह गई है। यह बहुत चिंता जनक है।
उनका दर्द छलका है, कहा कि मैं 15 साल शहर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष रहा। उसके बाद सचिव भी रहा। लेकिन लेकिन आज जो हालत कांग्रेस की हो गई है वह बताना ना काबिले तारीफ है। कांग्रेस की जो कमेटी घोषित की गई है उसमें चंद नेता भाजपा से हाथ मिले हुए हैं। उनके परिवार के सदस्य पति पत्नी और बहनों को कमेटी में शामिल करके सिर्फ कोरम पूरा किया गया है। जो आम आम आदमी कांग्रेस के लिए दिन-रात मेहनत करता है उसको दूर रखा गया हैं। जिला कांग्रेस कमेटी रामपुर की सार्वजनिक रूप से कोई बैठक नहीं की गई। सिर्फ एक होटल में 56 कांग्रेसियों के साथ बैठक करके कमेटी बना दी गई है। अगर कमेटी की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो उसमें साफ परिवारवाद छलक रहा है। जिस तरीके से जिला कांग्रेस कमेटी घोषित की गयी हैं। उससे कमेटी मजबूत होने वाली नहीं है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स 50 गुना करने के विरोध में आज फिर गरजेंगे व्यापारी
Rampur News: रालोद प्रदेश महासचिव उस्मान बबलू की मां का निधन
Rampur News: बीआरसी पर स्कूल मर्ज करने के विरोध में बैठक, नारेबाजी
Rampur News:किसानों से संवाद में बोले केेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान- विकसित कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही सरकार