/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/whats-2025-07-01-23-19-57.jpeg)
दढियाल में बीआरसी पर विरोध प्रदर्शन करते शिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ब्लॉक संसाधन केंद्र स्वार दढ़ियाल पर 50 एवं उससे कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों को अन्य विद्यालय में मर्ज करने के प्रदेश सरकार के आदेश के विरोध में एक बैठक आयोजित की। बैठक में ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य,मर्ज होने वाले विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेश कुमार द्वारा बताया गया की यह योजना छात्र एवं शिक्षा हित के विरोध में है इस योजना से गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चे शिक्षा से दूर हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि आरटीई में प्रावधान है की प्राथमिक विद्यालय की दूरी 1 किलोमीटर से अधिक ना हो यह आरटीई कानून का उल्लंघन है यह शिक्षक हित के भी विरुद्ध है क्योंकि इतनी बड़ी तादाद में स्कूलों का विलय होने से प्रधान अध्यापक पद समाप्त हो जाएंगे गत वर्ष शिक्षकों ने मेहनत करके प्रत्येक विद्यालय को निपुण बनाया यह उन अध्यापकों की मनोबल को गिराने वाला है यह फैसला अव्यवहारिक है जो वापस लिया जाना चाहिए इस फैसले से परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या में गिरावट आएगी जिससे बी एड एवं डीएलएड किये बच्चों के सामने रोजगार की भी समस्या होगी। बैठक में ब्लॉक मंत्री मोहम्मद तनवीर आदर्श कुमार रोहतास सिंह सईद रहमानी, सईद सागर,राकेश वर्मा रेनू चौहान, रश्मि रवि पाल सिंह वीरेंद्र सिंह नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Education: सरकार फ्री राशन बंद कर दे, लेकिन स्कूल नहीं, कठवा स्कूल में यंग भारत टीम से बोले अभिभावक
Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष
Rampur News: सीएमओ, एसीएमओ के खिलाफ बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में मामला दर्ज, नोटिस
Rampur News: एंटी करप्शन की टीम ने संविदा कर्मी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा