Advertisment

Rampur News: कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अर्पित किए श्रद्धासुमन, सरदार वल्लभ भाई पटेल का जयंती पर किया स्मरण

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को जयन्ती पर याद किया। दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि अर्पित की। 

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-31 at 6.33.27 PM (1)

इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते कांग्रेसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। धमोरा में कांग्रेस नेताओं ने कैंप कार्यालय पर अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और दूरदृष्टि की प्रतीक,
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया। एवं भारत की एकता और अखंडता के शिल्पी, भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को जयन्ती पर याद किया। दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली खां ने कहा की इंदिरा ने सिखाया कि भारत की अस्मिता और आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता। आपका साहस, संवेदना और देशभक्ति आज भी देश के हर व्यक्ति के दिल मे है भारत को एक सूत्र में पिरोकर उन्होंने देश की एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखी - उनका अदम्य साहस, दूरदृष्टि और आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
पूर्व ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा की भारत की आजादी के बाद जब

पूरा देश रियासतों, मतभेदों और अस्थिरता के बीच दिशा खोज रहा था, तब सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ता, निर्णय क्षमता और अटूट राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर खड़े हए। सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने न तलवार से, न जंग से, बल्कि अपनी अटल इच्छाशक्ति और राजनीतिक बुद्धिमत्ता से 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को अखंड बनाया। आजादी के बाद भारत की जो तस्वीर हम देखते हैं, एक मज़बूत, एकीकृत राष्ट्र, वो दरअसल पटेल के लौह-संकल्प का परिणाम है। यही कारण है कि उन्हें न केवल “भारत का लौह पुरुष” कहा गया, बल्कि वे आज भी राष्ट्र-निर्माण के सबसे प्रेरणादायक स्तंभों में से एक माने जाते हैं।
इस मोके पर पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां, युवा कांग्रेस के युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष यावर खां, ज़िला सचिव रियाज़ अहमद, हसीब खां, महेन्द्र यदुवंशी,धर्मपाल सागर, निसार अहमद, अय्यूब अली, अरुन गंगवार, महिपाल सिंह, सुक्कन लाल, रेहान अली, फरहान खां, रईस अहमद, राकेश शर्मा, रामानंदन शर्मा, अनुश शर्मा, बब्लु खां, आदित्य, मोहित सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Bareilly News: साइबर स्लेवरी बना नया खतरा, युवाओं को जाल में फंसाने की साजिश

Bareilly News: सेंट मेरी स्कूल तिलहर में बच्चों ने सीखे पत्रकारिता के गुर

Advertisment

Rampur News: शाहबाद में एक और मिला डेंगू का केस

Rampur News: जनता दर्शन में पहुंचे दिव्यांग को जिलाधिकारी ने उपलब्ध कराई ट्राई साइकिल

Advertisment
Advertisment