/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/77-2025-10-30-23-13-30.jpeg)
दिव्यांग को ट्राइसाइकिल सौंपते जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान तहसील मिलक के ग्राम कमरो निवासी दिव्यांग अहमद शाह ने जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से ट्राई साइकिल और बैशाखी की आवश्यकता संबंधी अनुरोध किया।
जिलाधिकारी ने उनकी प्रार्थना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा मौके पर ही दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल और एक जोड़ी बैशाखी प्रदान की गई। ट्राई साइकिल प्राप्त कर अहमद शाह ने प्रसन्नता व्यक्त की और जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी का आभार जताया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता और संवेदनशीलता के आधार पर किया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति शासन की सुविधाओं से वंचित न रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक हैं भगवान श्री राम: हरीश
Rampur News: जिला अस्पताल की नेट कनेक्टिवटी ठप, पर्चा बनवाने को मरीज परेशान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
/young-bharat-news/media/member_avatars/2025/09/29/2025-09-29t085630078z-whatsapp-image-2025-09-29-at-12951-pm-1-2025-09-29-14-26-30.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us