Advertisment

Rampur News: शाहबाद में एक और मिला डेंगू का केस

जपनद की तहसील शाहाबाद के मोहल्ला में रेवड़ी कला में एक और नया डेंगू का एक केस मिला है। एक नया केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-30 at 7.11.56 PM

गांवों में डेंगू मरीजों के बारे में पूछताछ करती टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। गुरुवार को जपनद की तहसील शाहाबाद के मोहल्ला में रेवड़ी कला में एक और नया डेंगू का एक केस मिला है। एक नया केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई हैं।
    जनपद में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। हर रोज एक नया केस मिल रहा है। गुरुवार को तहसील शाहाबाद के मोहल्ला रेवड़ी कला निवासी आकाश 21 पुत्र महेश गुप्ता को कई दिन से बुखार आ रहा था। इस बीच उसने एपेक्स प्राइवेट लैब पर जांच कराई तो जांच में डेंगू की पुष्टि हो गई। इसके बाद उसने जिला अस्पताल में किट के माध्यम से जांच कराई तो यहां भी डेंगू की पुष्टि होनी बताई गई। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जनपद में अब तक 18 केस मिल चुके है। रेवड़ी कला में डेंगू का केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में जाकर लोगों को ब्लड सैंपल लिए।

साल 2024 में मिले थे 53 डेंगू के रोगी

रामपुर। वर्ष 2024 में जनपद में 53 डेंगू के रोगी और मलेरिया के 57 रोगी मिले थे। वर्ष 2023 में 100 मलेरिया और 1151 डेंगू, वर्ष 2025 की 29 अक्टूबर तक जनपद में मलेरिया के 49 और डेंगू के 17 केस सामने आ चुके है। वर्ष 2024 के आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो ग्राफ में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
        स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2025 के मार्च माह में एक साथ दो केस मिले। उसके बाद तीसरा केस 22 सितंबर को जनपद में मिला। यानि यू कहा जाए कि डेंगू ने जनपद में दस्तक जो दी वो सितम्बर में दी है। उसके बाद से नए केस मिलने का लगातार सिलसिला जारी है। जनपद में अब तक 17 केस मिल चुके है। दिन ब दिन नए केस मिल रहे हैं। एक तरफ जिम्मेदार बोल रहे हैं कि डेंगू से निपटने के पूरे इंतजाम है। लेकिन इन सभी बावजूद भी डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में विभागीय दावे हवा हवाई साबित होते नजर आ रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 17 केस मिल चुके है टीम लगातार क्षेत्रों में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करा रही हैं।

यह भी पढ़ें-ः

Rampur News: जनता दर्शन में पहुंचे दिव्यांग को जिलाधिकारी ने उपलब्ध कराई ट्राई साइकिल

Rampur News: संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक हैं भगवान श्री राम: हरीश

Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल की नेट कनेक्टिवटी ठप, पर्चा बनवाने को मरीज परेशान

Advertisment
Advertisment