/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/898-2025-07-24-23-12-17.jpeg)
कलेट्रेट पर प्रदर्शन करते कांग्रेसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कांग्रेस नेताओं ने पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खान एडवोकेट के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट पहुंचकर रामपुर नगर पालिका द्वारा बढ़ाए गए गृहकर व जलकर मे नियम विरुद्ध वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और ज़िला अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा अपने मनमाने तरीके से गलत सर्वे एवं तथ्यों के आधार पर ग्रहकर व जलकर बढ़ाया गया है जो नियम विरुद्ध है सर्वे किसने किया किसके द्वारा कराया गया इसका कोई उल्लेख नहीं है बाहरी व्यक्तियों से सर्वे कराया गया है सर्वे में हाउस टेक्स व वॉटर टैक्स किस नियम से लगाया गया उसका भी उल्लेख नहीं है हाउस टैक्स और वॉटर टेक्स लगाते समय भवन की लागत व माननीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृत सर्किल रेट व मार्ग चोड़ीकरड़ के विपरीत है जिससे आम जनता को लूटने का एक पूरा षड्यंत्र रचकर हाउस टैक्स व वाटर टेक्स बढ़ाया गया है गरीब बेसहारा लोगों को हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स के नाम पर लाखों रुपयों कि धनराशि के नोटिस जारी किए जा रहे हैं जो अत्यंत खेद का विषय है जिससे यह स्पष्ट है कि नगर पालिका परिषद रामपुर जनता को लूटने का एक मिशन चला रही है हाल में ही नगर पालिका के 32 सभासदों द्वारा वीडियो के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि नगर पालिका द्वारा बढ़ाया गया हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स बोर्ड बैठक में पास नहीं हुआ था सभी सभासदों ने इसके विरोध मे वोट करा था उसके बाद भी पालिका अध्यक्ष द्वारा उसे फर्जी तरीके से पास दिखाकर ग्रहकर व जलकर बढ़ा दिया गया है जो एक गंभीर विषय है सभासदों ने इस प्रस्ताव को पास ही नहीं किया है जो गहन जांच का विषय है तो फिर अध्यक्ष द्वारा किस हैसियत से कागजों में हेरा फेरी कर पास दिखा दिया गया।
उन्होंने ज़िला अधिकारी से ग्रहकर व जलकर कम करने कि माँग कि और आम जनता के हितो को ध्यान मे रखते हुए नये सिरे से इसका सत्यापन कराने कि माँग की। इस मोके पर युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष आरिफ अल्वी, प्रदेश सचिव मनी कपूर, सेवादल प्रदेश सैय्यद विक्की मियाँ,सुहैल खान, शाहिद एडवोकेट, नूर मोहम्मद, मकसूद अंसारी, अकरम अली,ज़ीशान रज़ा खान, अज़ीममुद्दीन,रहमान शाह खान, शाहनावाज़ आलम, फयाज़ खा, निज़ाम पाशा,मुस्ववीर खा सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टैक्स जमा नहीं करने पर 2.68 लाख रूपये का लगाया जुर्माना, सात वाहन सीज, 35 का चालान
Rampur News: क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी पहुंची एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, खिलाड़ियों से की बात
Rampur News: गन्ना भुगतान के लिए भड़के किसान, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
बिजली कंपनियों को दुकान न बनाएं : ऊर्जा मंत्री निजीकरण का प्रस्ताव करें रद्द, संगठनों ने उठाई मांग
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)