Advertisment

Rampur News: टैक्स जमा नहीं करने पर 2.68 लाख रूपये का लगाया जुर्माना, सात वाहन सीज, 35 का चालान

एआरटीओ ने चैकिंग अभियान के दौरान एक साल का टैक्स जमा नहीं करने पर 2.68 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर ट्रक को अजीतपुर चौकी पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा ओवरलोड चार डंपर, दो पिकप को सीज किया गया। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

पकड़े गए डंपर के पास खड़ी परिवहन विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एआरटीओ ने चैकिंग अभियान के दौरान एक साल का टैक्स जमा नहीं करने पर 2.68 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर ट्रक को अजीतपुर चौकी पुलिस को सौंपा गया। इसके अलावा ओवरलोड चार डंपर, दो पिकप को सीज किया गया। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के सीआरपीएफ गेट के पास 7 ई रिक्शा, मैजिक के खिलाफ कार्यवाही कर 35 चालान किए गए। एआरटीओ की कार्रवाई से अन्य चालकों में हड़कंप मचा रहा।
   जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर एआरटीओ ने गुरुवार की रात 2:30 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव ने ओवरलोड चार डंपर, दो पिकअप सीज किए। इसके अलावा एक ट्रक जिस पर 1 साल का टैक्स जमा नहीं होने के कारण चौकी अजीतपुर मैं खड़ा कराया। साथ ही 2 लाख 68 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। यह एआरटीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में ओवरलोड वाहन कि धर पकड़ के लिए अभियान संचालित है। अभियान के दौरान चार डंपर, दो पिकअप और थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सीआरपीएफ गेट के पास ई-रिक्शा और मैजिक बंद कराकर 35 चालान किए गये है। उन्होंने बताया कि जनपद में आगे भी अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी पहुंची एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, खिलाड़ियों से की बात

Advertisment

Rampur News: गन्ना भुगतान के लिए भड़के किसान, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Rampur News: सेंट एंथनी स्कूल के छात्रों को लायंस ओलंपियाड में मिला स्वर्ण पदक

यूपी में 19 आईएएस अधिकारियों की नई तैनाती, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

RAMPUR NEWS: शिक्षक राकेश विश्वकर्मा ने कबड्डी को लगाए पंख

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

शिव मंदिर को लेकर हुआ इन दो देशों में खूनी संघर्ष, F-16 से बमबारी, UN से हस्तक्षेप की मांग

Advertisment
Advertisment
Advertisment