/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/2234-2025-07-24-22-43-44.jpeg)
कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते किसान । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानु के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अंबेडकर पार्क मासिक पंचायत में एकत्रित हुए। पंचायत में कर्ज माफी एवं भ्रष्टाचार और महंगाई का मुद्दा उठाया। किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि कुछ अधिकारी मनमानी कर रहे हैं किसान मजदूर कर्ज में दबाकर आत्महत्या कर रहा है। जिले की तमाम समस्याएं जिससे किसान मजदूर जूझ रहा है अधिकारी हाथ पर हाथ रख कर बैठे हैं किसान की समस्याओं पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
किसान अपने गन्ना के भुगतान के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। किसी भी किसान को समय से खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। हर सरकारी दफ्तर में खुलेआम की जरूरत खोरी का धंधा चरम सीमा पर है। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली भी आदेशानुसार नहीं मिल पा रही है। चार से पांच घंटे बिजी बिजली उसे पर भी ट्रिपिंग की जा रही है। किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहा है। अधिकारी अपने रवैया को सुधार लें। किसान के प्रति अन्यथा किसान सुधारना जानता है शीघ्र महापंचायत कलेक्ट्रेट में की जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप के आदेश अनुसार मंडल की समीक्षा दस तारीख को होगी। मुरादाबाद में किसानो की समस्याओं को लेकर अंबेडकर पार्क से हनीफ वारसी के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क से नारेबाजी करते हुए कचहरी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां अनाज हमारा दम तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा। किसने की मजबूरी है कर्ज माफ जरूरी है के नारे लगाए। इसके बाद एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को जिला अधिकारी का नाम सौंपा। ज्ञापन देने वालों प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी, श्याम मोहन पांडे, अब्दुल हसन पाशा, अवतार सिंह, अकील खान, अमीर अहमद, मुराद खान, चरणजीत सिंह, सतनाम सिंह, मक्खन सिंह, शाहिद अख्तर, मोहम्मद अहमद, संतोष ठेकेदार, दानिश पाशा, रईस अहमद, अब्दुल हसन, मुन्नीलाल, मेघराज, बब्बू मलिक, जयपाल सिंह, मोहम्मद आजम, हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/456-2025-07-24-22-44-32.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
यूपी में 19 आईएएस अधिकारियों की नई तैनाती, शासन ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल