/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/100292491-2025-10-21-18-52-45.jpg)
शक्ति दरबार रामपुर में दीपोत्सव मनाया पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्र और श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शक्ति दरबार रामपुर में मंगलवार को पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने अनेकों भक्तों को साथ लेकर आज कार्तिक मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि को दीपोत्सव मनाया। आतिशबाजी की। सभी के लिए मंगल कामना की गई।
इस दौरान पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्र ने कहा कि देशवासियों को शुभकामनाएं प्राप्त हों। लक्ष्मी जी निवास करते हुए सभी समाज को स्वस्थ रखने के साथ सभी बाधाओं से मुक्ति दिलाने में सहायक हों। दीप महोत्सव में शामिल रहे भक्तों ने प्रार्थना करते हुए कहा कि आज मानव जीवन सुखी बबनानेके लिए हनुमान जी गणेश जी सदा कृपा बनाए रखें। यह प्रार्थना करते हुए पुरोहित पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पुजारी शक्ति दरबार ने भक्तों के साथ आतिशबाजी की।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति ने नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ खुशियां बांटी
Rampur News: दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में मुरादाबाद के युवक की मौत
Rampur News: महिला कैशियर से अश्लील बातें करने पर बैंक मैनेजर और चपरासी पर मुकदमा दर्ज, ऑडियो वायरल