/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/1002588677-2025-08-02-23-54-12.jpg)
समाधान दिवस में शिकायत सुनते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
टांडा/रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। क्षेत्र के सैदनगर ब्लाक के गांव बैंजनी के तमाम लोगों ने एसडीएम को समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री की जांच कराने की मांग की है।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामवासियों ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबाना का पति शाहवेज गांव में रहकर जन सेवा केन्द्र चलाता है।जिसमें वह अन्य कार्यों के अलावा आय, जाति व स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी अपने जन सेवा केंद्र से जारी करता है। शावेज का तीन मंजिला मकान लगभग एक वीघा जमीन पर गांव के मैन रास्ते पर बना हुआ है और उसके नाम तीन एकड़ जमीन भी है और जब उसका बीपीएल कार्ड बना था उस समय उसके पिता सरकारी जूनियर हाईस्कूल के सरकारी मास्टर थे। उसने अपना जॉब कार्ड भी बनवा लिया है, इसलिए उपरोक्त शावेज बीपीएल की श्रेणी में नहीं आता है। उसने हल्का लेखपाल से कम आय की रिपोर्ट लगवाकर फर्जी एवं गलत तरीके से अपनी पत्नी का आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद पर ऑनलाईन आवेदन किया था।जिस पर उसने विभाग के कर्मचारियो से सांठगांठ करके अपनी पत्नी शबाना को आंनगवाड़ी कार्यकत्री के पद पर नियुक्त करा लिया है। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल व जिलाधिकारी कार्यालय कई बार की जा चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी निष्पक्ष अधिकारी ने गांव में पहुँचकर शावेज की पत्नी शबाना के अभिलेखों की जांच नहीं की है।ग्रामवासियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।एसडीएम ने सीडीपीओ को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन पर शकील खाँ, मौहम्मद रफीक, मौहम्मद अहमद, मौहम्मद आसिफ, नईम, तारीक, मौहम्मद शान, वसीम और नोमान आदि के हस्ताक्षर हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सीएमओ कार्यालय के चालक ने वीडियो वायरल कर फोड़ा भ्रष्टाचार के आरोपों का बम, मची खलबली
Rampur News: आज बिलासपुर गेट, अस्तबल और रजा बिजली घर की दो-दो घंटे को बंद रहेगी बिजली
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त से सवा चार लाख किासन उपकृत, विविध समारोह में 200 कृषक सम्मानित