/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/download-1-2025-08-02-22-51-21.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम पीके शर्मा ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बिलासपुर गेट की 33 केवी लाईन के अनुरक्षण एंव उपभोक्ताओ को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-रजा एंव थाना गंज की 33 केवी लाईन का शट्डाउन रविवार 3 अगस्त दिन रविवार को समय 9 बजे से 11 बजे तक 2 घंटे पेड़ो की कटाई-छटाई के साथ-साथ लाईन के जम्फर/इन्सुलेटर को सही करने कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
इसके अलावा 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-बिलासपुर गेट से सम्बन्धित क्षेत्र नानकार, नई बस्ती, बिलासपुर गेट रोड, ग्राम बगी इत्यादि, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-रजा से सम्बन्धित क्षेत्र मोरी गेट, सैती, कलकत्ता, अखाडा मल्ली खॉ, नाले का पुल, घेर चन्दन खां, चीनी गिरान सरायं कला, बड़ा कब्रिस्तान, मजार अल्लाहू दादा, कलघर, वालमिकी बस्ती, भुर्जी का भाड, लाल मस्जिद, लाल कबर, बडी सराये, हजरतपुर, तोपखाना, कटकुईया, शास्त्री नगर, घोसियान, सराये गेट, घेर फारूख शाह खॉ, बेरियान। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-थाना गंज से सम्बन्धित क्षेत्र दोमहला रोड, शुतर खाना, अंगूरीबाग, घेर सैफ उददीन, गली लोहरान, बजरिया फतह अली की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, हाईकोर्ट बेंच की मांग
Rampur News: खरीफ सीजन में किसानों को 45270 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध
Rampur News: 16 अगस्त को धूमधाम से मनाई जाएगी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती