/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/46-2025-08-02-23-05-16.jpeg)
गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में सहज पाठ में शामिल संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के 350 साला शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस रामपुर में एक अगस्त की रात्रि 9:00 बजे से 9:30 बजे तक सहज पाठ प्रारंभ हुआ। जिसमें कॉलोनी एवं आसपास की संगत ने भाग लिया।
तथा सहज पाठ प्रारंभ किया गया नवंबर माह में शहीदी पूरब से पूर्व होगी। सहज पाठ प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब में रात्रि 9:00 बजे से 9:30 बजे तक जगमोहन सिंह निमाड़ा एवं जयदीप सिंह के द्वारा समाज संगत के साथ पढ़े जाएंगे । आज के सहज पाठ में दर्शन सिंह खुराना के अलावा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा एवं भूपेंद्र सिंह मेंबर महेंद्र सिंह होरा, पपिंदर सिंह ,संतोख सिंह, अमरजीत सिंह, जसमीत सिंह, हरजीत सिंह ; राज सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आज बिलासपुर गेट, अस्तबल और रजा बिजली घर की दो-दो घंटे को बंद रहेगी बिजली
Rampur News: कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, हाईकोर्ट बेंच की मांग
Rampur News: खरीफ सीजन में किसानों को 45270 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध