/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/pm-kisan-samman-nidhi-2025-08-02-21-46-14.jpeg)
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी होने के उपलक्ष्य मेें ददरौल ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विधायक अरविंद सिंह तथा ग्राम प्रधान खंड ददरौल में आयोजित कार्यक्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने समारोह पूर्वक जारी कर दिया है। देश भर में इस आयोजन को समारोह पूर्वक मनाया गया। जनपद में कृषि विज्ञान केंद्र तथा विकास खंड कार्यालयों पर आयोजित कार्यक्रमों में 35 हजार किसानों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 200 से अधिक किसानों को सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष के हाथों किसान सम्मानित
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/pm-kisan-samman-nidhi-2025-08-02-22-46-41.jpeg)
कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्याक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा ममता यादव तथा भाजपा की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने किसानों को सम्मानित किया। उप कृषि निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डा एनसी त्रिपाठी, वैज्ञानिक डॉ एनपी गुप्ता, डा विमल कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजय कुमार आदि ने कृषि योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अतिथियों ने श्रीराम, बड़े सिंह, मितान लाल, रमेश चन्द्र, राम नरेश, वेद राम, रामाधीन, हरि प्रसाद, दरवारी लाल, राम कुमार, राम सरन, राम रतन, महेश्वर दयाल, राधे श्याम एवं सत्य प्रकाश को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ददरौल में विधायक अरविंद सिहं ने किसानों को किया सम्मानित
ददरौल विकास खंड में आयोजित समारोह में विधायक अरविंद कुमार सिंह ने किसानों को सम्मानित किया। इस दाैरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास किए। निधि से किसानों का सम्मान बढाया। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए क्षेत्र में सर्वाधिक वृहद गोशालाओं का निर्माण कराया गया। युवा विधायक ने क्षेत्र में शून्य लागत खेती का हब बनाए जाने के लिए किसानों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वदेशी संदेश को आत्मसात कर किसानों से उन्नतशील खेती की अपेक्षा की। इस वसर ब्लाक प्रमुख मुनेश्वर दयाल समेत ग्राम प्रधान, बीडीएस मौजूद रहे। संचालन ग्राम विकास अधिकारी अनिल सिंह ने किया। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुना। विकासखण्ड भावलखेड़ा में ब्लाक प्रमुख राजा राम वर्मा ने ग्राम प्रधान काजीपुर इकबाल खान ने किसानों को सम्म्मानित किया। कांट में ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला,
विकासखण्ड मदनापुर में ब्लाक प्रमुख श्री महेश पाल सिंह, तिलहर में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वरूण कुमार यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह चौहान, जैतीपुर में विधायक डा वीर विक्रम सिंह (प्रिंस) तथा निगोही में ब्लाक प्रमुख भानु प्रताप सिंह तथा भाजपा की जिला मंत्री रजनी भानु सिंह ने किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी व प्रभारी बीडीओ पुनीत पाठक मौजूद रहे।
यह भी पढें
अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत
पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त से सवा चार लाख किासन उपकृत, विविध समारोह में 200 कृषक सम्मानित