Advertisment

Rampur News: वाल्मीकि प्रकट दिवस से पूर्व वेतन की मांग,पालिका अध्यक्ष ने कहा हर-हाल में मिलेगा वेतन

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस (भीम) के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पालिका अध्यक्ष सना मामून खां एवं समाजसेवी मामून शाह खां से मिला और ज्ञापन देकर त्योहार से पूर्व वेतन देने और आधे दिन के अवकाश की मांग की।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-25 at 5.36.08 PM

नगर पालिका चेयरमैन सना खान को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस (भीम) के राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश भीम अनार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पालिका अध्यक्ष सना मामून खां एवं समाजसेवी मामून शाह खां से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर कहा कि भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस 7 अक्टूबर 2025 से पूर्व सफाई कर्मियों जिसमें स्थाई, संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी शामिल है।
 उनका वेतन देने की मांग की तथा 9 अक्टूबर 2025 को निकलने वाली भव्य वाल्मीकि शोभायात्रा में शामिल होने के लिए सफाई कर्मियों को आधे दिन का अवकाश देने की मांग की। जिसे स्वीकार करते हुए पालिका अध्यक्ष सना मामून ने कहा कि हम आज से ही इसके लिए प्रयास करेंगे कि कर्मचारियों को वेतन उनके त्योहार से पहले मिल जाए तथा आधे दिन का अवकाश भी दिया जाएगा। 
जिससे हमारे बहन-भाई  सुव्यवस्थित होकर शोभायात्रा में शामिल हो सकें।
इस अवसर पर एकलव्य वाल्मीकि, डीके भारती, शरद राज, विनय चौधरी, हनी कटारिया, पवन अनार्य आदि लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: धूमधाम से मनाया विश्व फार्मेसी दिवस, अपने दायित्वों को निभाने पर जोर

Rampur News: सैफनी में कंटेनर की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, महिला और बच्चे की मौत, चार घायल

Rampur News: रामलीला महोत्सव का दसवां दिन बना भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम

Advertisment

Rampur News: डीसीएमआईएस के खिलाफ भड़के शिक्षक, स्कूलों में जाकर प्रताड़ित करने का आरोप, बीएसओ को सौंपी शिकायत

Rampur News: भाजपा कार्यालय पर हुआ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी का जोरदार स्वागत

Advertisment
Advertisment