/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/pm-2025-07-13-17-56-41.jpeg)
कोआपरेटिव बैंक वर्कर्स यूनिट के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कोऑपरेटिव बैंक वर्कर्स यूनिट की बैठक में कर्मचारियों ने जिला सहकारी बैंकों का कोआपरेटिव बैंक में करने की मांग के लिए विचार विमर्श किया गया। रमेश चंद्र ने बताया बहुत जल्द सहकारिता मंत्री से मुलाकात कर जिला सहकारी बैंकों का उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक में विलय करने की मांग करेगी। ताकि बैंक अधिकारियों का कर्मचारी का समान वेतन मन मिल सके।
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा जिला सहकारी बैंक रामपुर मंडल में प्रथम स्थान पर वसूली में आया है यह हमारे अधिकारियों के मार्गदर्शन और कर्मचारियों की कठोर मेहनत का नतीजा है। कहा कि मंडल में दो जिलों में नया वेतनमान लागू हो चुका है। रामपुर जिला सहकारी बैंक मंडल में वसूली में प्रथम स्थान पर आया है। अध्यक्ष रामपुर जिला सहकारी बैंक और सचिव मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जिला सहकारी बैंक से अनुरोध है कि रामपुर में भी नया वेतनमान लगाया जाए। जिससे कर्मचारियों में उत्साह बना रहे। जिला सहकारी बैंक प्रदेश में प्रथम स्थान पर आए। कोऑपरेटिव बैंक वर्कर्स यूनियन में कुछ कर्मचारियों ने सदस्यता ग्रहण की। जिसमें दानिश खान, नाजिश खान, अविनाश रोमन ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मोहम्मद ज़ुहैब, योगेंद्र सिंह, संतोष कुमार, रविंद्र सिंह, रिजवान खान, विशाल कुमार, शाहजेब,सिकंदर, अफजल, सुनील कुमार मौर्य, बिलाल खान, अविनाश, फुरकान मियां आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वीर खालसा समिति के आयोजन में विधायक आकाश सक्सेना ने सम्मानित किए 154 मेधावी बच्चे
Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा