Advertisment

Rampur News: वीर खालसा समिति के आयोजन में विधायक आकाश सक्सेना ने सम्मानित किए 154 मेधावी बच्चे

वीर खालसा सेवा समिति की ओर से जिले के टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना, विशिष्ट अतिथि हरीश गंगवार रहे। जिनके द्वारा सभी बच्चों को शील्ड मोमेंटओ देकर सम्मानित किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सम्मानित किए गए मेधावी बच्चों के साथ विधायक आकाश सक्सेना और वीर खालसा सेवा समिति के पदाधितकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से जिले के टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना, विशिष्ट अतिथि हरीश गंगवार रहे। जिनके द्वारा सभी बच्चों को शील्ड मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Advertisment

 मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना ने कहा वीर खालसा सेवा समिति बधाई पात्र है जो समय-समय पर सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है मैं समिति के साथ हूं वह उनके कार्यो की सराहना करता हूं। जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा बच्चों का सम्मान करना उनका हौसला बढ़ाना है। समिति द्वारा समय पर सेवा कार्य किए जाते हैं जो बधाई के पात्र हैं।

रामपुर
वीर खालसा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने विधायक आकाश सक्सेना को दिया स्मृति चिन्ह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

समिति के जिला अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा पिछले 20 वर्षों से वीर खालसा सेवा समिति टॉपर्स बच्चों को सम्मानित कर रही है। इसमें जिले भर के विभिन्न स्कूल सेंट मैरी स्कूल, ग्रीनवुड स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल, मोदी स्कूल, स्मार्ट इंडियन स्कूल, एजुकेशनल हेल्थ इंटर कॉलेज, सेंट एंथोनी स्कूल, नारायण टेक्नोलॉजी स्कूल, न्यू एज पब्लिक स्कूल, मिल्टन अकैडमी बिलासपुर, सरस्वती स्कूल बिलासपुर, आरएएन पब्लिक स्कूल बिलासपुर, न्यू एज पब्लिक स्कूल बिलासपुर, एसजेएस खालसा कॉलेज बिलासपुर और भी कई अन्य स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया। 154 बच्चों को सम्मान किया गया। 

Advertisment
रामपुर
वीर खालसा सेवा समिति के कार्यक्रम में मौजूद अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

वीर खालसा सेवा समिति के द्वारा मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना, हरीश गंगवार विभिन्न स्कूलों के आए प्रिंसिपल टीचर्स को भी सम्मानित किया गया वीर खालसा सेवा समिति के समाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे। इस मौके पर सरदार निर्मल सिंह, सरदार मनमीत सिंह, करणदीप एडवोकेट, सुखविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, सेवा सिंह, मोनू सिंह, गुरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अंजना अरोड़ा, कृपाल सिंह, भवनीत सिंह, कुलविंदर सिंह, मनजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, हरिंदर सिंह, पलविंदर सिंह, बलराम सिंह, रणजीत कौर, परमजीत कौर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: तालाब में डूबकर दो मासूम सगे भाइयों की मौत, परिवार में कोहराम

Rampur News: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर के संयुक्त सचिव विनय बंसल मुरादाबाद मंडल के डिविजनल सेक्रेटरी नियुक्त

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Advertisment

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Advertisment
Advertisment