/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/55-2025-07-13-17-21-36.jpeg)
सम्मानित किए गए मेधावी बच्चों के साथ विधायक आकाश सक्सेना और वीर खालसा सेवा समिति के पदाधितकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से जिले के टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना, विशिष्ट अतिथि हरीश गंगवार रहे। जिनके द्वारा सभी बच्चों को शील्ड मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना ने कहा वीर खालसा सेवा समिति बधाई पात्र है जो समय-समय पर सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है मैं समिति के साथ हूं वह उनके कार्यो की सराहना करता हूं। जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा बच्चों का सम्मान करना उनका हौसला बढ़ाना है। समिति द्वारा समय पर सेवा कार्य किए जाते हैं जो बधाई के पात्र हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/pm-1-2025-07-13-17-22-37.jpeg)
समिति के जिला अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा पिछले 20 वर्षों से वीर खालसा सेवा समिति टॉपर्स बच्चों को सम्मानित कर रही है। इसमें जिले भर के विभिन्न स्कूल सेंट मैरी स्कूल, ग्रीनवुड स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, व्हाइट हॉल पब्लिक स्कूल, मोदी स्कूल, स्मार्ट इंडियन स्कूल, एजुकेशनल हेल्थ इंटर कॉलेज, सेंट एंथोनी स्कूल, नारायण टेक्नोलॉजी स्कूल, न्यू एज पब्लिक स्कूल, मिल्टन अकैडमी बिलासपुर, सरस्वती स्कूल बिलासपुर, आरएएन पब्लिक स्कूल बिलासपुर, न्यू एज पब्लिक स्कूल बिलासपुर, एसजेएस खालसा कॉलेज बिलासपुर और भी कई अन्य स्कूलों के बच्चों को सम्मानित किया गया। 154 बच्चों को सम्मान किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/999-2025-07-13-17-23-52.jpeg)
वीर खालसा सेवा समिति के द्वारा मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना, हरीश गंगवार विभिन्न स्कूलों के आए प्रिंसिपल टीचर्स को भी सम्मानित किया गया वीर खालसा सेवा समिति के समाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे। इस मौके पर सरदार निर्मल सिंह, सरदार मनमीत सिंह, करणदीप एडवोकेट, सुखविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, सेवा सिंह, मोनू सिंह, गुरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अंजना अरोड़ा, कृपाल सिंह, भवनीत सिंह, कुलविंदर सिंह, मनजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, हरिंदर सिंह, पलविंदर सिंह, बलराम सिंह, रणजीत कौर, परमजीत कौर आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: तालाब में डूबकर दो मासूम सगे भाइयों की मौत, परिवार में कोहराम