Advertisment

Rampur News: हाउस- वॉटर टैक्स को माफ कराए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

रामपुर में नगर पालिका द्वारा हाउस और वाटर टैक्स को माफ कराने के लिए अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इससे पहले प्रदर्शन भी किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस वाटर टैक्स को माफ कराए जाने को लेकर अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम प्रशासनिक अधिकारी को सौपा है। 
जिसमें अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद रेहान खान एडवोकेट का कहना है कि  रामपुर शहर एक गरीब मजदूर पेशा लोगों का शहर है। यहां की अत्यधिक आबादी बेरोजगार है। जैसे तैसे करके रिक्शा चालक, रेहड़ी वाले मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। और ऐसे में नगर पालिका परिषद द्वारा शहर वासियों को अंतर्गत धारा 143 (1) 147 (1)  पालिका अधिनियम 1916 द्वारा गलत जीआईएस सर्वे के आधार पर भवनों, दुकान स्वामियों को नोटिस दिए जा रहे हैं। शहर की जनता पर बहुत ही उत्पीड़न आत्मक करवाई की जा रही है लोगों के कारोबार को उजाड़ दिया गया है। इसलिए लिहाजा इस आदेश को जल्द से जल्द वापस लिया जाए। प्रदर्शन करने वालों में साजिद अली, जाहिद अली, फहीम खान, सैयद बासित मियां, उबैर अली और तुलसी राम आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेः-

Rampur News : साइबर सेल ने वापस कराए 25,000 रुपये, पीड़ित का खिला चेहरा

Advertisment

Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत

Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन

Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत

Advertisment
Advertisment