/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/78-2025-07-19-18-53-27.jpeg)
अल्पसंख्यक अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी ज्ञापन सौंपते हुए। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता एसोसिएशन ने उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाई जाने के लिए अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया इसके बाद एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया।
ज्ञापन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद रेहान खान एडवोकेट ने कहा कि निदेशक द्वारा उदयपुर फाइल्स को रिलीज किया जा रहा है जो कि समाज के लिए बहुत घातक है। फिल्म के रिलीज होने पर समाज में नफरत फेल सकती है और हिंदू मुस्लिम एकता एवं राष्ट्रीय अखण्डता के लिए काफी घातक है। इस फिल्म में आपत्तिजनक भड़काऊ भाषण बयान बाजी और डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म के माध्यम से भारतीय मुसलमान के खिलाफ नफरत खिलाने का कार्य किया गया है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि केंद्र सरकार एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय को निर्देशित किया जाए की फिल्म पर रोक लगे। प्रदर्शन करने वालों में साजिद अली, जैद अली, फहीम खान, फज़ले रसूल, अनफ खां आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: व्यापारियों ने गृह और जलकर कम कराने को ईओ के साथ की बैठक, कहा समाधान जरूरी
Rampur News: बढ़े हुए हाउस टैक्स को तत्काल लिया जाए वापस, सभासदों ने किया प्रदर्शन
Rampur News: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन