/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/123-2025-07-19-16-50-28.jpeg)
चेयरपर्सन सना खानम को ज्ञापन देते सभाषद। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका परिषद के 32 निर्वाचित सभासदों ने नगर वासियों के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा हाउस टैक्स में की गई अत्यधिक वृद्धि पर गहरी आपत्ति जताई है। सभासदों ने बताया कि सितंबर 2024 में आयोजित बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि हाउस टैक्स एवं व्यापारिक कर (बड़ा टैक्स) में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी। परंतु इसके बावजूद, शहर के नागरिकों पर 100 गुना तक का कर वृद्धि लागू कर दी गई है, जो कि न केवल परिषद के निर्णय के विपरीत है, बल्कि आम जनता—विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग—पर एक असहनीय बोझ है।
अधिशासी अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि यह टैक्स वृद्धि शासनादेश के तहत की गई है। नगर पालिका स्तर पर इसे वापस लेना संभव नहीं है। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि जिन लोगों पर कर अधिक लगा है, उनके मामलों की वार्ड व मोहल्ला स्तर पर समीक्षा की जाएगी और पात्र नागरिकों को 40% तक की राहत दी जा सकती है। इस अवसर पर सभासद मोहम्मद ज़फर ने प्रेस को दिए अपने बयान में कहा कि जब नगर पालिका बोर्ड की बैठक में स्पष्ट रूप से प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया गया था। तब यह कर वृद्धि लागू किया जाना आमजन की भावना के विपरीत है। रामपुर के अधिकांश लोग आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर हैं, कई परिवार दो वक़्त की रोटी के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में लाखों रुपये के टैक्स नोटिस भेजना न्यायसंगत नहीं है। सभासद ज़ियाउर रहमान ने भी कहा कि यदि जन भावना को दरकिनार करते हुए यह टैक्स वसूली जारी रही, तो हम जनहित में न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे। सभासदों ने तीन मांगें रखी। बढ़े हुए हाउस टैक्स को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। कर निर्धारण की प्रक्रिया को पारदर्शी, जनहितकारी और तार्किक बनाया जाए। भविष्य में किसी भी कर प्रस्ताव को लागू करने से पहले बोर्ड की स्पष्ट सहमति प्राप्त की जाए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/010-2025-07-19-16-51-52.jpeg)
सभासदों ने आशा जताई कि नगर पालिका परिषद जनभावनाओं का सम्मान करते हुए एक न्यायसंगत और संवेदनशील निर्णय लेगी, जिससे नगर में अमन, विश्वास और पारदर्शिता बनी रहे। इस मौके पर सभासद मोहम्मद ज़फर, शादाब, गुफरान खान, मोईन अंसारी, वसीम अब्बासी, फहीम अंसारी, शाहवेज अंसारी, मुशाहिद उर्फ गुड्डू खान, यासीन, मुन्ने खान, सरफराज अली, तनवीर खान, खलील अहमद, जमील इनायती, जियाउर रहमान उर्फ बाबू, शाहवेज़ उर्फ डमडम, नावेद राणा, अलीम खान, मुराद कलीम, आसिफ अली, शाहब खां, राजू सिकंदर आदि सभासद गण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: नगर पालिका में सभासदों और ठेकेदार के बीच जमकर नोक-झोंक
Rampur News: राजस्थान में करता था मजदूरी, कांवड़ चढ़ाने घर आया था युवक, हादसे में गई जान
Rampur News: जिले में 1000 करोड़ से बनेंगी 500 छोटी बड़ी सड़कें
Rampur News: अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी को कराया जाए बंद