/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/20250719_181853-collage-2025-07-19-18-19-47.jpg)
रामपुर, वाईबीएनसंवाददाता। शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिक्षण संस्थान में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में लगाए जा रहे हैं पौधे। बीते 9 जुलाई को पूरे प्रदेश में लगाए गए थे पौधे।
जनपद रामपुर के विभिन्न स्थानों पर हजारों की संख्या में प्लांटेशन का कार्य किया गया है। सभी शिक्षण संस्थानों में यह अभियान संचालित किया जा रहा है। Eco club mission for life 2.0 "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खजुरिया ब्लॉक चमरौआ में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में अभिभावक माताएं उपस्थिति रहीं। सभी बच्चों ने अपने-अपने नाम का एक पौधा लगाया । पौधों में गुड़हल, नीम, तुलसी, अशोक, क्रोटन, अर्जुन, अमरूद, आम आदि औषधीय, फल एवं छाया देने पौधे लगाए गए। इको क्लब प्रभारी प्रसन्न प्रकाश एवं हरित शिक्षक दीपा सैनी ने सभी छात्र छात्राओं को आज लगाए गए पौधों के विषय में जानकारी देते हुए देखभाल, सुरक्षा आदि की जिम्मेदारी भी दी गई। बच्चों में पौधों के प्रति अपार प्रेम देखने को मिला। वे अपनी अपनी माताओं के साथ पौधरोपण कर बहुत खुश हुए। इस मौके पर माता अभिभावक प्रवेश, सीमा, बबीता, अंजू सैनी, गीता, शबाना, ममता, मिथलेश, जगवती, गुड़िया, माया, नीतू, नाजमा, यासमीन, भूरी, मित्रपाल, ब्रजपाल, मुवीन जहां आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: व्यापारियों ने गृह और जलकर कम कराने को ईओ के साथ की बैठक, कहा समाधान जरूरी
Rampur News: हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
Rampur News: जिला अस्पताल के टीवी वार्ड में इनवर्टर हुआ खराब, कर्मचारी हाल बेहाल
Rampur News: बढ़े हुए हाउस टैक्स को तत्काल लिया जाए वापस, सभासदों ने किया प्रदर्शन
Rampur News: जिला अस्पताल के टीवी वार्ड में इनवर्टर हुआ खराब, कर्मचारी हाल बेहाल