Advertisment

Rampur News: मिड डे मील के उपनिदेशक रामपुर पहुंचे, नवाचार पद्धिति से शिक्षा का दिया संदेश

रामपुर में सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में सुबह 10 बजे लखनऊ से आए उत्तर प्रदेश मिड डे मील के उपनिदेशक हिफजुर्रहमान ने निरीक्षण किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

घाटमपुर कंपोजिट विद्यालय में निरीक्षण करते मिड-डे मील के उपनिदेशक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में सुबह 10 बजे लखनऊ से आए उत्तर प्रदेश मिड डे मील के उपनिदेशक हिफजुर्रहमान ने निरीक्षण किया।
विद्यालय में पहुंचने के बाद वह सीधे कक्षा 5 में गए और उन्होंने कक्षा 5 की हिंदी की किताब लेकर उसमें से बच्चों से लाल बहादुर शास्त्री के पाठ से संबंधित प्रश्न पूछे। जिनका बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। इस संदर्भ में उन्होंने बच्चों को आगामी जीवन में सफल होने के लिए कुछ टिप्स भी दिए और कक्षा अध्यापक को भी नवाचार पद्धतियों से शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
 इसके बाद वह सीधे रसोई में गए। जहां पर उन्होंने आज मिड डे मील में मीनू के अनुसार तहरी को बनते हुए देखा और रसोइयों से मसाले और तहरी के मानक के बारे में पूछताछ की। और बनती हुई तहरी में सोयाबीन की बड़ी भी चेक की।
रसोई में सारी व्यवस्थाएं उन्होंने संतोषजनक पाई। इसके बाद उन्होंने विद्यालय के भौतिक वातावरण का निरीक्षण किया। विद्यालय के हरे-भरे पेड़ देखकर उन्होंने विद्यालय के भौतिक वातावरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय का भौतिक वातावरण अच्छा होता है तो वह बच्चों की पढ़ाई में भी सहायक होता है। और बच्चे मन और लगन के साथ पढ़ाई करते हैं। इसके बाद उपनिदेशक ने कंपोजिट स्कूल घाटमपुर के कार्यालय में बैठकर अध्यापक उपस्थिति पंजिका को चेक कर उसका फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड किया और सभी अध्यापकों के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने मिड डे मील पंजिका के प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर की आज की वह पूर्व की संख्या को अपने पास नोट किया और उस पेज का फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड किया और ऑनलाइन निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड किया। उत्तर प्रदेश मिडडे मील के उपनिदेशक हिफजुर्रहमान पूर्व में रामपुर के बीएसए रह चुके हैं।
उनके साथ रामपुर मिड डे मील के जिला समन्वयक राहुल सक्सेना भी थे। इस अवसर पर नाज़िम अली, मुजाहिद खान, चिरंजीव गुड्डू, मलखान सिंह अमरपाल सिंह नसरीन बी, सीमा गौहर, संगीता यादव, रजिया बेगम, शविस्ता नैयर, शहनाज फातिमा, शाजिया बी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण अभियान रोकने को विधायक शफीक अहमद अंसारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

Rampur News: टांडा में दुकानदारों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद निशान लगाने में भेदभाव पर हंगामा-नोकझोंक, दुकानों पर नोटिस चस्पा

Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही  निलंबित

Rampur News: रामपुर में आज बिखरे हुए बादल रहेंगे, बारिश की 20% संभावना

Advertisment
Advertisment
Advertisment