/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/88-2025-10-30-00-34-54.jpeg)
श्री रामकथा सुनाते गोविंदाचार्य महाराज। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अग्रवाल धर्मशाला में श्री राम सत्संग मंडल द्वारा आयोजित राम कथा में चौथे दिन कथावाचक व्यास जी आचार्य गोविंदाचार्य महाराज ने धनुष यज्ञ राम सीता विवाह मंगल गीतों के साथ संगीत में सुनवाई सैकड़ों भक्त महिलाओं ने भजनों पर झूमे श्रद्धालु।
व्यास जी ने धनुष भंग होने के बाद भगवान परशुराम जी महाराज के आने पर मार्मिक कथा सुनाते हुए कहा कि जनकपुर की सभा में आगमन हुआ परशुराम का तब हजारों भूपतियों में आक्रमण की बनाने वाली योजना में भूचाल आ गया और जो राजाओं ने राम जी को बंदी बनाने की योजना में थे उनकी अपनी जान बचाकर भाग जाने की योजनाएं बनाईं। परशुराम लक्ष्मण संवाद का ऐसा मार्मिक चित्रण किया कि सभी भक्त जयकारे लगाते हुए झूमकर आनंद करने लगे। भजन कीर्तन करते हुए आरती बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सभी भक्त सेवा में शामिल रहे। आयोजन मंडल द्वारा बताया गया कि कथा 9 नौ बजे से 11.30 बजे तक है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/44-2025-10-30-00-35-27.jpeg)
कथा कीर्तन में पंडित श्याम जी आचार्य पंडित सत्य ब्रत तिवारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पुजारी पंडित ललित मोहन शर्मा पंडित सीताराम शर्मा शांति शर्मा पंडित मंगल गोविंद गुप्ता सीमा गुप्ता विष्णु सरन अग्रवाल सुधीर वंसल नीता गुप्ता राम नाथ गुप्ता राजरानी गुप्ता अनिल कुमार रस्तोगी ऊषारानी रस्तोगी नीता वंसल सुमन सिंह परिहार प्रेम मधु शोवित प्रदीप कुमार अग्रवाल घी वाले राधा मधु उमा रजनी राधा सुधा सरोज मीना रिथि सौरभ कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पोस्टर प्रतियोगिता में नीलावेणी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बटोरे पुरस्कार
Rampur News: गिरोह का भंडाफोड़, लुटेरी दुल्हन व उसका साथी गिरफ्तार
Rampur News: मंडी समिति की समस्याओं को लेकर फिर भड़के व्यापारी, समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us