Advertisment

Rampur News: परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी व टीम पर जान से मारने की नीयत से चढ़ाई बलेनो कार, आरोपी गिरफ्तार

परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) पर प्रर्वतन कार्य करते समय हमलावरों ने बलेनो व ऑल्टो कार ऊपर चढ़ाकर जान से मारने की नियत से सरकारी कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-29 at 8.56.16 PM

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) पर प्रर्वतन कार्य करते समय हमलावरों ने बलेनो कार यूपी 16 डीएन 5589 दूसरी नंबर की ऑल्टो कार सवार ने गाड़ी ऊपर चढ़ाकर जान से मारने की नियत से सरकारी कार्य में बाधा डाली। इसपर बमुश्किल यात्री कर अधिकारी ने जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 इस संबंध में यात्री कर अधिकारी होरीलाल वर्मा ने पटवाई थाने में रिपोर्ट लिखाई कि प्रवर्तन कार्य करते समय बलेनो गाडी व दूसरी अल्टो बिना नम्बर की गाड़ी में सवार अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पीटीओ होरीलाल वर्मा व टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचायी। इस सम्बन्ध में थाना पटवाई रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अभियुक्तगण फरद्दीन पुत्र जमीर वेग व गुफरान पुत्र सुल्तान खां निवासी मस्जिद जहूरुद्दीन निकट मौलवी साहब की मजार बरेली गेट थाना गंज रामपुर पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में थाना पटवाई ने प्रवर्तन टीम के साथ आरोपी मौके से ही गिरफ्तार कर लिए। कारें सीज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मंडी समिति की समस्याओं को लेकर फिर भड़के व्यापारी, समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन

Rampur News: संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक हैं भगवान श्री राम: हरीश

Rampur News: जिला अस्पताल की नेट कनेक्टिवटी ठप, पर्चा बनवाने को मरीज परेशान

Advertisment
Advertisment
Advertisment