/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/33-2025-10-29-23-19-25.jpeg)
ज्ञापन देते व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सोनी व अन्य पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर मंडी की समस्याओं को लेकर व्यापारी कई बार आंदोलन कर चुके हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। व्यापारियों ने गुरुवार को फिर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने तिलक नगर कॉलोनी कार्यालय पर व्यापारियों के साथ बैठक की और उसके बाद नगर मजिस्ट्रेट द्वारा मंडी समिति में हो रही अनियमिताओं को लेकर एक ज्ञापन दिया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि 27 अक्टूबर को सब्जी मंडी व्यापारी होरी लाल की सब्जी आढ़त से आठ कट्टे आलू चोरी कर लिए गए। साथी एक माह पहले जयपाल सैनी की चाय कैंटीन से चोरी कर ली गई। इससे पूर्व में भी लगभग 20 बार मंडी समिति कैंटीन में चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। लेकिन चोरों का खुलासा नहीं हुआ। साथ ही सब्जी मंडी के नीलामी चबूतरे पर मंडी समिति द्वारा जबरन तानाशाही कर मनमानी तरीके से धान क्रय केंद्र खोलकर खुला हुआ धान व धान के कट्टे सड़क पर डालकर सड़क पर ही अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। धन क्रय केंद्र पर खुलेआम पंखा लगाकर जमकर धूल सब्जी व्यापारियों पर डालकर व्यापारियों की सब्जी बर्बाद की जा रही है। व्यापारियों को धूल से सांस लेना दुश्वार है। इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस दौरान नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, मंडी समिति संरक्षक नूर अहमद,शाहिद खुसरो, शराफत खान, होरीलाल ,लालमन सैनी ,सरदार मंजीत सिंह सिंपल, मोहम्मद परवेज, सरदार रविंद्र सिंह टोनी ,अरविंद गुप्ता ,पप्पू खान आदि पदाधिकारी व व्यापारी साथी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक हैं भगवान श्री राम: हरीश
Rampur News: जिला अस्पताल की नेट कनेक्टिवटी ठप, पर्चा बनवाने को मरीज परेशान
Rampur News: अजीतपुर से पनवड़िया में शिफ्ट हुआ एआरटीओ ऑफिस
Rampur News: आजम खां से मिले इरफान सोलंकी, विधायक पत्नी और चाचा भी साथ थे, बोले-यह व्यक्तिगत मुलाकात
Rampur News: विद्यालय के साफ-सुथरे और आकर्षक भौतिक परिवेश की प्रशंसा की
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us