Advertisment

Rampur News: गिरोह का भंडाफोड़, लुटेरी दुल्हन व उसका साथी गिरफ्तार

थाना पटवाई पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस इस मामले में अभी और जांच करके लुटेरी दुल्हन द्वारा की गई वारदात की जानकारी एकत्र कर रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (608)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना पटवाई पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस इस मामले में अभी और जांच करके लुटेरी दुल्हन द्वारा की गई वारदात की जानकारी एकत्र कर रही है।
थाना पटवाई आकर शिकायत की गई कि अभियुक्त गण नितिन उर्फ अनिकेत पुत्र नामालूम व शिवान्या पुत्री नामालूम के साथी . नितिन उर्फ अनिकेत की मां  नितिन उर्फ अनिकेत की मौसी अज्ञात द्वारा वादी के भाई विकास की शादी शिवान्या से कराने के नाम पर 19 अगस्त को अम्बेडकर पार्क थाना सिविल लाईन रामपुर में लडकी को दिखाने तथा गोद भऱाई कराने तथा शादी के नाम पर विभिन्न खर्चो आदि के वादी से 177450/- रुपये ले लिए। वादी अपने रुपये वापस मांगने पर अभियुक्त अनिकेत उर्फ नितिन ने वादी अपनी बहन से बलात्कार के मुकदमे में फंसवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। वादी की शिकायत व तहरीर के आधार पर थाना पटवाई ने नितिन उर्फ अनिकेत पुत्र नामालूम आदि 4 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया।  
विवेचना के क्रम मे तुरंत कार्यवाही करते हुऐ थाना पटवाई पुलिस ने तकनीकियों की सहायता से अभियुक्त नितिन उर्फ अनितेक पुत्र धर्मपाल मुल निवासी ग्राम कुराली थाना जानी जनपद मेरठ हाल किरायेदार पंडित जी का मकान नई बस्ती समथाल थाना पाकबाडा जनपद मुरादाबाद व एक अभियुक्ता  सुहानी उर्फ शिवान्या पुत्री जितेन्द्र वर्मा निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कटघर जनपद मुरादाबाद पत्नी किशन गुप्ता निवासी ग्राम सुनवर थाना चंदौसी जिला सम्भल को गिरफ्तार किया। यह कहीं भागने की फिराक में दिल्ली बरेली हाईवे पर रामपुर बाईपास पंजाबनगर को जाने वाले कट पर खड़े थे। यहीं से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी व टीम पर जान से मारने की नीयत से चढ़ाई बलेनो कार, आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

Rampur News: मंडी समिति की समस्याओं को लेकर फिर भड़के व्यापारी, समाधान के लिए सौंपा ज्ञापन

Rampur News: संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक हैं भगवान श्री राम: हरीश

Rampur News: जिला अस्पताल की नेट कनेक्टिवटी ठप, पर्चा बनवाने को मरीज परेशान

Advertisment

Advertisment
Advertisment