/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1002992504-2025-11-06-20-48-49.jpg)
मदरसा फुरकानिया में बैंक योजनाओं की जानकारी देते चेयरमैन मोहनलाल सैनी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला सहकारी बैंक रामपुर के चेयरमैन मोहन लाल सैनी बैंक शाखा सफदरगंज की ओर से मदरसा फुरकानिया पहुंचे। सदस्यता महाअभियान के तहत यहां गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बैंक की नई योजना बतायी गईं।
चेयरमैन मोहलाल सैनी ने रामपुर जिला सहकारी बैंक में चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सदस्यता महा अभियान के तहत बचत खाते मात्र ₹100 में खुलले जा रहे हैं। विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी विद्यार्थियों एवं मदरसा फुरकानिया के समस्त स्टाफ को दी। आगे बताया कि बैंक में लोनिंग की सुविधा अन्य बैंकों के मुकाबले कम ब्याज दरों पर उपलब्ध है। यूपीआई नेफ्ट आरटीजीएस मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। बैंक में अन्य बैंकों के मुकाबले अधिक ब्याज दरों पर सुविधा प्रधान की जाती है।
गोष्ठी में मुख्य रूप से मौलवी मोहम्मद नासिर खान शहर इमाम, मौलवी मोहम्मद रेहान खान साहब प्रिंसिपल फुरकानिया, शहर मुफ्ती मकसूद साहब, नीलम गुप्ता डायरेक्टर रामपुर जिला सहकारी बैंक उपमहा प्रबंधक ज्ञान देव गंगवार, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, अनुभाग अधिकारी मारिया खान शाखा प्रबंधक शाखा सफदरगंज मोहम्मद ज़ुहैब अलोक श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: सामूहिक विवाह के 2400 में से 300 आवेदनों का सत्यापन, 12 को होगा समारोह
Rampur News: धान की तौल नहीं होने पर भड़के किसान, मिलक मंडी समिति में प्रदर्शन
Rampur News: कलेक्ट्रेट और जिला अस्पताल में खुलेआम धुआं के छल्ले उड़ाते पकड़े गए लोग, लगा जुर्माना
Rampur News: स्वार सीएचसी के निरीक्षण में सीएमओ को गैर हाजिर मिले कर्मचारी, साफ सफाई भी ठीक नहीं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us