Advertisment

Rampur News: जनपद में 6 से 8 नवंबर तक चलेगी जनपदीय स्काट गाइड रैली

भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद रामपुर की कार्यकारिणी की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनपदीय रैली 6 से 8 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
1002950606

स्काउट गाइड रैली की तैयारी के लिए बैठक लेतीं डीआईओएस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर,  वाईबीएन नेटवर्क। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद रामपुर की कार्यकारिणी की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। स्काउट गाइड प्रार्थना एवं स्वपरिचय के बाद जनपदीय कार्यकारिणी में जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी ने जनपदीय एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली 6 से 08 नवंबर तक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा ।जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। जनपदीय रैली हेतु व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी निश्चित करने का दायित्व जिला मुख्य आयुक्त  बलराम सिंह की देखरेख में होगा।

 जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि रैली की तैयारी पूर्ण मनोयोग से करें। जिससे जनपदीय रैली को भव्यता के साथ सम्पन्न कराया जा सके। इसके बाद राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी लखनऊ को सफल बनाने हेतु विचार व्यक्त किए गए। जिसमें कार्यकारिणी ने तय किया कि रैली के बाद पुनः एक बार बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रधानाचार्य कार्यशाला, तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के आयोजन पर विचार किया गया।इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त बलराम सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से जनपदीय रैली को भव्यता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा और इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल, जिला मुख्य आयुक्त  बलराम सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट मुरादाबाद बृजेश कुमार, जिला आयुक्त डॉ शिव ओम शर्मा, रीता जैसवार, जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड जमाल फात्मा,  लक्ष्मी यादव, गुरप्रीत सिंह, कुशल राणा, मनोज कुमार, डॉ निकहत परवीन, डॉ रुपा अग्रवाल, आकांक्षा सक्सेना, अरविन्द कुमार भास्कर, डॉ अनूप सिंह,उवैद अनस शम्सी, जीतू कुमार, नरवन्तकौर आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल एवं संचालन जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी ने किया।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: बिना मानचित्र के बनाई जा रही कालोनी पर चली आरडीए की जेसीबी

Rampur News: यंग भारत न्यूज पोर्टल पर चली खबर तब लोनिवि अफसरों ने भरवाए गांधी समाधि रोड के गड्ढे

Rampur News: 94 विद्यार्थियों ने छोड़ी डीएलएड की परीक्षा

Rampur News: नोडल अधिकारी ने ज्वाला नगर में 9.53 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पानी की टंकी का किया निरीक्षण

Advertisment
Advertisment
Advertisment