/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/1003030613-2025-11-16-16-19-50.jpg)
और शोध संस्थान का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र तथा मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र के साथ रामपुर स्थित जौहर शोध संस्थान का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संस्थान में स्थित विभिन्न कक्षों, ऑडिटोरियम, पुस्तकालय, प्रशिक्षण कक्ष, स्टाफ रूम, परिसर में बने आवासीय भवनों तथा मीटिंग हॉल का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से भवन में उपलब्ध कुल आवासों एवं कक्षों की संख्या, उनकी वर्तमान भौतिक स्थिति, उपयोगिता, रख-रखाव एवं नियमित गतिविधियों के संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने भवन के भौतिक स्वरूप, स्वच्छता व्यवस्था, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, फर्नीचर तथा उपयोगी संसाधनों की स्थिति पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भवन की स्थिति में सुधार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया कि भवन की समुचित व्यवस्था के अनुसार आवश्यकतानुसार मरम्मत, रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, टूटी-फूटी वस्तुओं के प्रतिस्थापन एवं परिसर के सौंदर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए, ताकि भवन का उपयोग निर्धारित उद्देश्य के अनुरूप सुचारु एवं प्रभावी ढंग से किया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने भी संस्थान में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: रोशनबाग और अजीतपुर इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
Rampur News: कोसी नदी क्षेत्र में अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, 03 नामजद
Rampur News: सड़क हादसे में बाइक सवार व्हील्स इंडिया फैक्ट्री कर्मचारी की मौत
Rampur News: 23 से 29 नवंबर तक फिजिकल मैदान पर होगी सुषमा स्वराज ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us