Advertisment

Rampur News: रोशनबाग और अजीतपुर इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास आज चार घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

शहर में बिजली सुधार और पेड़ों की डालें की छंटाई का कार्य लगातार चल रहा है। इससे बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ रही है। इसी के चलते रविवार को रोशनबाग और अजीतपुर इंडस्ट्रियल इलाके में पांच घंटे आपूर्ति बंद रहेगी।

author-image
Akhilesh Sharma
घंटों गुल रही बिजली,

चार घंटे गुल रहेगी बिजली, Photograph: ((इंटरनेट मीडिया)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर में बिजली सुधार और पेड़ों की डालें की छंटाई का कार्य लगातार चल रहा है। इससे बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ रही है। इसी के चलते रविवार को रोशनबाग और अजीतपुर इंडस्ट्रियल इलाके में पांच घंटे आपूर्ति बंद रहेगी। 

अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम रामपुर ने बताया कि 16 नवंबर रविवार को प्रातः 10:00AM बजे से 14:00 तक 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम रामपुर से पोषित 11 kv इंडस्ट्रियल और रायपुर 1 फीडर पर लाइनों के मरम्मत का कार्य व pwd द्वारा लाइन शिफ्टिंग का कार्य होना प्रस्तावित है, जिससे उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम एवं द्वितीय रामपुर बिजलीघर से पोषित क्षेत्र जैसे इंडस्ट्रियल एरिया अजीतपुर ग्राम पनवारिया अहमदनगर जागीर रोशन बाग गोकुलधाम आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस असुविधा के लिए कृपया सहयोग करें और आवश्यक कार्य पहले से संपन्न कर लें या अपने वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

यह भी पढ़े:-

Rampur News: कोसी नदी क्षेत्र में अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, 03 नामजद

Rampur News: सड़क हादसे में बाइक सवार व्हील्स इंडिया फैक्ट्री कर्मचारी की मौत

Advertisment

Rampur News: 23 से 29 नवंबर तक फिजिकल मैदान पर होगी सुषमा स्वराज ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता

Rampur News: अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई तेज, 8 वाहन सीज

Advertisment
Advertisment