Advertisment

Rampur News: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना केमरी क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने थाना केमरी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की व्यवस्थाओं, अभिलेखों के संधारण, साफ-सफाई की स्थिति तथा पुलिस कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-16 at 4.29.47 PM

कैमरी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने थाना केमरी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की व्यवस्थाओं, अभिलेखों के संधारण, साफ-सफाई की स्थिति तथा पुलिस कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया गया।
तत्पश्चात क्षेत्र में पैदल मार्च कर आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं जनसुरक्षा से संबंधित तैयारियों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रों में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी दशा में अवैध अतिक्रमण न होने दिया जाए।
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से निर्देशित किया कि अतिक्रमण की रोकथाम हेतु निरंतर अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि त्यौहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस बल की प्रभावी तैनाती सुनिश्चित की जाए और जनसहभागिता एवं सामुदायिक संवाद के माध्यम से शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखा जाए।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: कार्तिक मास का बताया महत्व, दीपावली के पंच दिवसीय त्योहार के पूजन की दी जानकारी

Advertisment

Rampur News: दीपावली पर जनपद के 211759 पात्र लाभार्थियों को मिला  गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का लाभ

Rampur News: 11 दिन में 8 हजार 880 कुंतल धान खरीद, किसानों के खिले चेहरे

Rampur News: गुरुनानक देव जी के 556वें आगमन दिवस पर प्रभात फेरियां निकलना शुरू, कई स्थानों पर जोरदार स्वागत

Advertisment
Advertisment
Advertisment