/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/16-2025-10-15-20-16-44.jpeg)
प्रभातफेरी निकालते सिख समाज के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें आगमन दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सेप्रभात फेरियां आरंभ हो चुकी हैं। तीसरे दिन 15 अक्टूबर को प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर लेबर कॉलोनी में राजेंद्र अरोड़ा के घर से होते हुए रोशन बाग में सरदार जगमोहन सिंह साहनी, सरदार लखविंदर सिंह के घर से सौरव गुलाटी के घर होते हुए पवन बंगा व अशोक अरोड़ा के घर तक पहुंची। रास्ते में जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया गया तथा प्रसाद व लंगर का वितरण हुआ।
रास्ते में जत्थों द्वारा गुरवाणी शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। जत्थेदार महेंद्र सिंह होरा एवं पेपेंदर सिंह के द्वारा प्रभात फेरी का संचालन किया गया। रोशन बाग से प्रभात फेरी वापस गुरुद्वारा साहिब में सुबह लगभग 7:30 बजे समाप्त हुई। प्रभात फेरी में काफी संख्या में महिलाएं , बच्चे व पुरुषों ने भाग लिया। निशान साहब को आगे आगे लेकर चलने की सेवा इकबाल सिंह ने की। प्रभात फेरी में प्रबंधक कमेटी के मेंबर जसमीत सिंह ,अमरजीत सिंह, हरीश अरोड़ा, संतोख सिंह खालसा, राज सिंह , ग्रंथि विक्रमजीत सिंह एवं नरेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, गुलशन जुनेजा , भूपेंद्र सिंह , त्रिलोचन सिंह, पारस अरोड़ा एवं कीर्तन करती हुई महिलाओं में अमरजीत कौर , गुरमीत कौर, रविंदर कौर, कमलेश भाटिया आदि उपस्थित रहे।
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में एक अगस्त से लगातार संगति रूप में सहज पाठ किए जा रहे हैं, जिनकी समाप्ति नवंबर में होगी। 16 अक्टूबर को प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर गुरुद्वारा रोड से होते हुए टैक्सी स्टैंड रोड, कृष्णा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड से गुरु नानक रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: इंपैक्ट कालेज के छात्र-छात्राओं ने सीखीं साइबर ठगी से बचने की तकनीकें
Rampur News: जिला अस्पताल में दवा हो रही ब्लैक, सीएमएस ने एक को रंगे हाथ पकड़ा