/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/1223-2025-09-19-21-40-52.jpeg)
चमरौआ ब्लाक का निरीक्षण करते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने विकासखंड चमरौआ के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व विकासखंड में निर्माणाधीन पशु चिकित्सा केंद्र का औचक रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को भवन की रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 59 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन पशु चिकित्सा केंद्र, पनवड़िया के निर्माण कार्य को तीव्रगति से कराते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये और सभी कार्य मानक के अनुरूप ही करायें।
जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशु चिकित्सालय में आने वाले पशुओं के लिए शेड अच्छी गुणवत्ता का बनवाया जाये और चारा-पानी आदि की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र जायसवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामलखन सहित बीडीओ चमरौआ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: डीयू छात्रसंघ चुनाव जीत पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Rampur News: श्रद्धा, भक्ति और रंगारंग झलकियों से सजा श्री रामलीला महोत्सव का चौथा दिन
Rampur News: ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़कर सैफनी पुलिस को सौंपा