/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/166-2025-09-19-21-32-58.jpeg)
दिल्ली विश्वविद्यालय में जीत की खुशी मनाते परिषद के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत पर रामपुर में पूर्व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में मिली जीत छात्र एकता की जीत है।
- डीयू छात्रसंघ चुनाव जीत पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
- ज्वालानगर में पूर्व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई, बोले यह जीत छात्र एकता की जीत है
गुरूवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव का परिणाम सामने आया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर आर्यन मान, सचिव पद पर कुणाल चैधरी व सह सचिव पद पर दीपिका झा ने शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद रामपुर में विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। ज्वालानगर में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस अवसर पर पूर्व विभाग संयोजक प्रमोद कुमार लोधी ने कहा कि यह जीत छात्र एकता और राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत है। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने यह दिखा दिया है कि वे विकास, राष्ट्रहित और छात्र कल्याण को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह परिणाम विद्यार्थी परिषद की नीतियों और कार्यशैली पर छात्रों के विश्वास का प्रतीक है और आने वाले समय में यह संगठन छात्र हितों के लिए और मजबूती से काम करेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला संयोजक अमित सक्सेना, पूर्व जिला संयोजक मनोज कुमार सैनी, पूर्व नगर मंत्री अनुज भारद्वाज, आकाश यादव, कुंवर बहादुर राजपूत, लाल सिंह प्रजापति, संजू प्रजापति, गोकुल कांबोज, अमर सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्रद्धा, भक्ति और रंगारंग झलकियों से सजा श्री रामलीला महोत्सव का चौथा दिन
Rampur News: ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़कर सैफनी पुलिस को सौंपा
Rampur News: राष्ट्रसेवा और अनुशासन का प्रतीक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन: आकाश