/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/133-2025-09-19-21-25-23.jpeg)
भाजपा कार्यालय पर बैठक लेते जिला महामंत्री अशोक विश्नोई। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है । इसके लिए जिला महामंत्री अशोक विश्नोई ने तैयारियां समीक्षा की । उन्होंने बताया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व निर्देशों के अनुरूप विधानसभा बार रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान,आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है । यहां तक कि पूरे पखवाड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला महामंत्री अशोक विश्नोई ने बताया कि 20 सितंबर से 24 सितंबर तक विधानसभा बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन होगा।
20 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रदर्शनी जिला कलेक्ट्रेट रामपुर में लगी हुई है।
लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। माननीय नरेंद्र मोदी की प्रदर्शनी को लोग खूब देख रहे हैं । 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के बाद एक पेड़ मां के नाम, बूथ कार्यकर्ता बैठक, कार्यकर्ता के घर भोजन जैसे कार्यक्रम होंगे। 27 से 28 सितंबर तक विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान व दिव्यांगों को उपकरण वितरण होंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयार है।
बैठक में जिला महामंत्री रविंद्र सिंह ,सतनाम सिंह ,विकास दीक्षित ,संजय पाठक, आकाश सक्सेना ,प्रदीप गुप्ता, मोहन कुमार लोधी, शकुंतला लोधी ,कुमार बहादुर आदि लोग रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्रद्धा, भक्ति और रंगारंग झलकियों से सजा श्री रामलीला महोत्सव का चौथा दिन
Rampur News: ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़कर सैफनी पुलिस को सौंपा
Rampur News: राष्ट्रसेवा और अनुशासन का प्रतीक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन: आकाश