/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/44-2025-10-29-23-07-12.jpeg)
रामलीला के शुभारंभ पर बोलते भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि भगवान श्री राम का चरित्र और जीवन भारतीय संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक है। ऐसे में समाज के सभी वर्गों के लोगों को भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात कर आदर्श समाज की स्थापना करने का कार्य करें।
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हुरमतनगर में रामलीला का संचालन हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलन कर रामलीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि रामलीला केवल एक नाटक नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक है। श्रीराम के आदर्श हमें जीवन में सत्य, धर्म और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण केवल एक कथा नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति है, जो हर व्यक्ति को मर्यादा, समर्पण और सेवा का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में रामलीला जैसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में संस्कारों की पुनर्स्थापना और युवा पीढ़ी को भारतीय परंपराओं से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने रामलीला समिति के सदस्यों को आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रयास सामाजिक एकता और सद्भाव को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान रामलीला मंचन का पहला प्रसंग “राम जन्म” का मनोहारी अभिनय प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष ने सभी से अपील की कि वे श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाज में सत्य, मर्यादा और सेवा भाव को बढ़ावा दें। इस अवसर पर मोहन लाल, थान सिंह सागर, राजेंद्र सागर, अजय बाबू गंगवार, टेकचंद, प्रदीप गंगवार, महेश बाबू, वेदप्रकाश, जसपाल, होरीलाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला अस्पताल की नेट कनेक्टिवटी ठप, पर्चा बनवाने को मरीज परेशान
Rampur News: अजीतपुर से पनवड़िया में शिफ्ट हुआ एआरटीओ ऑफिस
Rampur News: आजम खां से मिले इरफान सोलंकी, विधायक पत्नी और चाचा भी साथ थे, बोले-यह व्यक्तिगत मुलाकात
Rampur News: विद्यालय के साफ-सुथरे और आकर्षक भौतिक परिवेश की प्रशंसा की
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us