Advertisment

Rampur News: सैनपुर से नगलिया आकिल को जाने वाले मार्ग को बनवाने के लिए मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

सैदनगर विकासखंड के ग्राम सैनपुर से नगलिया आकिल को जाने वाले जर्जर मार्ग को जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन के अनुरोध पर मुरादाबाद मंडल के मंडल आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
1002877929

सैनपुर नगलिया आकिल मार्ग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सैदनगर विकासखंड के ग्राम सैनपुर से नगलिया आकिल को जाने वाले जर्जर मार्ग को बनवाए जाने की मांग ने जोर पकड़ा है। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन के अनुरोध पर मुरादाबाद मंडल के मंडल आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए हैं। 

IMG-20251009-WA0342
ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

विगत दिनों रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने क्षेत्र वासियों की मांग को उठाते हुए मंडल आयुक्त को ज्ञापन पत्र भेजकर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि जिले रामपुर के सैदनगर क्षेत्र के ग्राम सैनपुर से नगलिया आकिल की दूरी 1 कि0मी0 है। इस मार्ग पर 10 वर्ष पूर्व खरांजा लगा था, जोकि वर्तमान समय में जर्जर व गड्डों में तब्दील हो चुका है। सैनपुर से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन लगा रहता है। इस मार्ग पर आज तक डामर रोड कार्य नहीं हुआ है। जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों व लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

IMG-20251009-WA0343

जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन की मांग पर अब मंडल आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी से सैनपुर की सड़क को बनवाये जाने के लिए कार्यवाही करने को कहा है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Rampur News:रामपुर के विकास के लिए नगर विधायक आकाश सक्सेना को दे रखा है ब्लैंक चेक : एके शर्मा

Rampur News: काशीपुर आंगा में बनेगी नई कारागार, प्रशासन ने भेजा शासन को प्रस्ताव

Rampur News: यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले 2025 का उद्घाटन, नगर विकास मंत्री ने करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

Advertisment

Rampur News: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने की विभागीय समीक्षा, श्री राम चौक स्थित पीएम स्वनिधि योजना के दुकानों का किया निरीक्षण

Advertisment
Advertisment