/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/whatsapppm-2025-07-05-16-28-59.jpeg)
तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में सदर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी ने शिकायत निस्तारण पंजिका एवं अधिकारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये और पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जांच के लिए दूरभाष से शिकायतकर्ताओं से बात की।
Advertisment
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों ने कुल 25 शिकायती पत्र प्रस्तुत कीं। जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसामान्य को शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत, नगर पालिका, खाद्य एवं आपूर्ति, तथा विकास खण्ड सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। पुलिस अधीक्षक ने मौजूद थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे थानों में आने वाली जनशिकायतों को संवेदनशीलता से लें, निष्पक्ष एवं समयबद्ध कार्यवाही करें, ताकि आमजन को उचित समाधान मिल सके। तहसील मिलक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अम्बरीश कुमार बिन्द की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 16 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील टाण्डा में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. नितिन मदान की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 22 शिकायतें प्राप्त हुई और 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील स्वार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 23 शिकायतें प्राप्त हुई और 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील बिलासपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील शाहबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई और 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया।
Advertisment
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत
Advertisment
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स का समारोह
Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम
Advertisment