Advertisment

Rampur News: डीएम साहब! भू- माफिया जिला पंचायत की बिना अनुमति के करा रहा मैरिज हॉल का निर्माण

समाधान दिवस में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद उस्मान बबलू ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें ग्राम पंचायत दबका जिला पंचायत की बिना अनुमति के मैरिज हाल का निर्माण की शिकायत की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

जिलाधिकारी को पत्र सौंपते रालोद नेता उस्मान बबलू। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। तहसील सदर में आयोजित समाधान दिवस में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद उस्मान बबलू कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। मोहम्मद उस्मान बबलू ने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें शिकायत की गई कि ग्राम पंचायत दबका तहसील सदर में नासिर भू माफिया है जोकि अवैध रूप से जिला पंचायत की बिना अनुमति के मैरिज हाल का निर्माण कर रहा है।

कहा कि सरकारी अमल को ताक पर रख कर अवैध रूप से मैरिज हॉल का निर्माण कर रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में तहसीलदार को भी की गई है। जिला पंचायत में भी की गई है शिकायत लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। जिला अधिकारी ने पूरा भरोसा दिया है उक्त मैरिज हॉल को जल्द से जल्द सील करने की कार्रवाई होगी। दूसरी और मोहम्मद उस्मान द्वारा ग्राम पंचायत जुठिया के अंदर कब्रिस्तान की पैमाइश के लिए भी जिला अधिकारी को पत्र दिया गया है। आसपास के ग्रामीणों ने कब्रिस्तान को अपने-अपने खेतों में मिल लिया है। जो सरासर गलत है। मरना सभी को है इसलिए कब्रिस्तान की भूमि कब्जा मुक्त होना चाहिए। तहसील सदर पहुंचने वालों में नगर महासचिव मंजू खान, सवाब खान, शकील सैफी, सोफिया खान, महफूज अली खान आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः

Rampur News: हाउस- वॉटर टैक्स को माफ कराए जाने को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

Advertisment

Rampur News : साइबर सेल ने वापस कराए 25,000 रुपये, पीड़ित का खिला चेहरा

Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत

Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत

Advertisment
Advertisment