/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/what7-pm-2025-07-06-20-17-57.jpeg)
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संवाहक होने के साथ ही साथ राष्ट्रोत्थान के प्रणेता थे। उन्हीं की प्रेरणा से आज एक देश एक विधान का मूलमंत्र सार्थक हो सका है और राष्ट्रीय एकता सुदृढ़ हुई है।
कृष्णा विहार स्थित शहर विधायक आकाश सक्सेना के रामपुर सेवक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना ने किया। उन्होंने सर्वप्रथम डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इसके बाद माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जोड़ी ने ऐसे समय में नई विचारधारा को जन्म दिया, जब देश कांग्रेस की कुरीतियों के चलते संकट में था। कांग्रेस की नीतियों ने देश को एकता के सूत्र में पिराने के बजाए खंड-खंड कर दिया। ऐसे में जब डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई, तो भारत को नया राजनीतिक नेतृत्व और देश की एकता का मंत्र मिला। आज भाजपा उसी मंत्र के साथ देश को आर्थिक, सामरिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने में जुटी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उनके बलिदान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कहा कि सभी उनके आदर्शों को आत्मसात कर आगे बढ़ें और पार्टी की विचारधारा को और अधिक मजबूत करने में योगदान दें। इस अवसर पर अवधेश शर्मा, राजीव लोचन, अन्नू सक्सेना, अनमोल सक्सेना समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/whatsapp-imm-2025-07-06-20-19-58.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News : तीन देशों के राजदूतों ने रामपुर के इमामबाड़ा कोठी खासबाग में देखा छुरियों का मातम
Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत
Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत